AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- योग हमे अनेको बीमारियों से दूर रखता है - जगदीश आसवानी
योग गुरु योगेश्वर महाराज के 102 वे जन्मोत्सव पर मुख्यमंत्री की मंशा अनुसार हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा के निर्देशानुसार पण्डित दीनदयाल उपाध्याय वोरवन क्लब के अध्यक्ष जगदीश आसवानी के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाकर व पौधरोपण करके उन्हें याद किया आसवानी ने कहा की योग और पर्यावरण का हमारे जीवन मे बोहोत बड़ा योगदान है,योग ही के अनेको विमारियों से लड़ने में मदद करता है हमे योग गुरू से प्रेरणा लेकर योग की ओर अग्रसर होना चाहिए,व पर्यावरण के लोए पौधरोपण करना चाहिए इस खास मौके सुमेर सिंह,धानु सिंह, दीपक मेहर मौजूद रहे
0 Comments:
Post a Comment