AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- अंकुर अभियान में जिले में 42 हजार पौधारोपण हुआ।
सभी लोग पौधारोपण करे और वायुदूत एप पर फोटो अपलोउ करें।कलेक्टर अविनाश लवानिया ने भोपाल के नागरिकों से पौधारोपण कर अंकुर अभियान से जुड़ने की अपील की है। पौधे के साथ ही सेल्फी लेकर उसे वायुदूत एप पर अपलोड करें। जिले में 01 मार्च से अंकुर अभियान को शुरू किया गया है जिसमें प्रथम दिन मनुआभान टेकरी पर 400 से अधिक पौधे रोपे गये हैं।जिला पंचायत ने ग्रामीण क्षेत्रों में 50 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा था जिसमें अभी तक 42 हजार पौधे लगाये जा चुके है। संयुक्त कलेक्टर राजेश गुप्ता ने बताया कि जिले में निजी संस्थाओं, स्कूल, कॉलेज ने भी अपने लक्ष्य निर्धारित किये है उसके लिये भी संस्थाये अपने स्तर पर पौधारोपण कर रही है।अंकुर अभियान के अंतर्गत एस.एस. महाविद्यालय, सलैया, सनखेडी कोलार रोड, भोपाल द्वारा कैम्पस में सामाजिक न्याय विभाग, भोपाल के तत्वाधान में शुक्रवार को पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आर.के. सिंह, ज्वाइंट डायरेक्टर, सामाजिक न्याय विभाग, भोपाल, लतिका चौहान वाइस चैयरपर्सन, एस.एस. कॉलेज, भोपाल भी उपस्थित थे। पौधरोपण में कुल 23 प्रजाति के आम, जामुन आदि के फलदार पौधे लगाए गए हैं।
0 Comments:
Post a Comment