728x90 AdSpace

Latest News

भोपाल :- अवैध हथियारो की तस्करी करने वाले शातिर आरोपियो को क्राइम ब्रांच ने दबोचा......

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

भोपाल :- अवैध हथियारो की तस्करी करने वाले शातिर आरोपियो को  क्राइम ब्रांच ने दबोचा......


तीन आरोपी गिरफ्तार, तीन आरोपियो के पास से तीन देसी पिस्टल तथा  जिन्दा राउन्ड बरामद आरोपीगण भोपाल के अलावा अन्य राज्यो में भी करते है  हथियारो की तस्करी। आरोपी अरशद खान के विरूद्ध भोपाल शहर के थाना ऐशबाग, अशोका गार्डन, स्टेशन बजरिया में करीब डेढ़ दर्जन अपराध एवं आरोपी अरशान खान के विरूद्ध  थाना जहांगीराबाद मे आधा दर्डजन अपराध पंजीबद्ध है ।आरोपी मो.अनस उर्फ दाना के विरुध्द थाना गौतमनगर, मगंलवारा, गांधीनगर, टीलाजमालपुरा मे एक दर्जन से अधिक अपराध पंजीबध्द है । आरोपी अरशद थाना ऐशबाग, अरशान खान थाना जहाँगीराबाद एवं आरोपी मो. अनस उर्फ दाना थाना गौतमनगर का सूची बद्ध बदमाश है ।आरोपी अरशद खान का थाना ऐशबाग एवं आरोपी मो. अनस उर्फ दाना  का थाना गौतमनगर  से हो चुका है जिला बदर पेश । जिला बदर समाप्त होने के पश्चात आरोपी पुनः हथियारों की तस्करी मे हो गये थे संलिप्त भोपाल: दिनांक .26.03.2022 -  वरिष्ठ अधिकारियों एवं पुलिस उपायुक्त अपराध श्री अमित कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन एवं सहायक पुलिस आयुक्त अपराध के दिशा निर्देशन में क्राइम ब्रांच की विशेष टीमों को अवैध हथियारों की तस्करी मे संलिप्त एवं फरार आरोपीगणों की तलाश पतारसी एवं धरपकड़ मे लगाया गया था । उसी तारतम्य मे क्राइम ब्रांच की एक टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि  बागफरतअफ्जा कब्रिस्तान में  दो व्यक्ति कब्रों की आड मे  छिपकर बैठे है, और दोनो अपने पास पिस्टल रखे है  जो हथियारो को खरीदने एवं बैंचने की बात कर रहे जिन्हे क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा  घेराबंदी कर पकडा गया जिनमे एक अरशान खांन पिता हामिद खांन उम्र 30 साल निवासी म.न. 117 इकबाल मस्जिद के पास गली नं. 2 ऐशबाग रोड बरखेडी जहांगीराबाद को एक देशी पिस्टल और एक  जिंदा राउड एवं दूसरे संदेही अरशद खांन पिता आसिफ खां उम्र 26  साल निवासी म.न. 1770 अहाता सिंकदर कुली ऐशबाग भोपाल को भी एक देशी पिस्टल और एक जिंदा राउण्ड के पकड़ा जाकर दोनो आरोपीगण के कब्जे से विधिवत दो देसी पिस्टल और दो जिंदा राउण्ड जप्त किये जाकर आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया है । दोनो आरोपीगण के विरुध्द अपराध क्रमांक 46/22 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया है । आरोपीगणों का पुलिस रिमाण्ड लिया गया है जिनसे अवैध हथियारों के संबंध मे पूछताछ की जायेगी । 


क्राइम ब्रांच की दूसरी टीम द्वारा अपराध क्रमांक 44/22 धारा 399,402 भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट मे फरार वॉन्टेड आरोपी की सतत् निगरानी करते हुए  आरोपी मो. अनस उर्फ दाना पिता मो. अनवर निवासी- म.न. 176 आरिफ नगर गौतम नगर भोपाल को जे.पी. नगर 80 फीट रोड़ थाना गौतमनगर भोपाल को एक देसी पिस्टल व एक जिंदा राउण्ड  के साथ गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है । आरोपीगणों से पूछताछ पर अवैध हथियारों के संबंध मे और भी खुलासे होने की संभावना है ।  


गिरफ्तारशुदा तीनों आरोपीगण के विरुध्द भोपाल शहर के ऐशबाग, जहांगीराबाद, स्टेशन बजरिया, गौतमनगर, मंगलवारा, टीलाजमालपुरा, गांधीनगर मे पूर्व से कही अपराध पंजीबध्द  है । आरोपी अरशद खान थाना ऐशबाग, आरोपी अरशान खान जहांगीराबाद एवं आरोपी अनस उर्फ दाना थाना गौतमनगर के सूचीबध्द बदमाश है । तीनों आरोपीगणो के संबंधित थानों के माध्यम से इनके विरुध्द प्रतिबंधात्मक कार्यावाही भी पृथक से करवायी जायेगी। 


*मुख्य भूमिका –* उनि कलीम उद्दीन, उनि प्रमोद शर्मा, उनि शिवराज सिंह, सउनि राजकुमार इबने, सउनि साबिर खान, सउनि राघवेन्द्र धाकड़, सउनि राजेश जामलिया सउनि कृष्णकाँत सिंह, सउनि पुष्पेन्द्र यादव, सउनि सुनील शर्मा, प्र.आर. धीरज पाण्डेय, आर. राहुल गुरु, आर. शादाब खान, आर महावीर सिंह , आर. जितेन्द्र चंदेल, मआर. संध्या शर्मा। 


*गिरफ्तार आरोपी की जानकारी-*


क्र नाम पता आरोपी शैक्षणिक योग्यता व्यवसाय पूर्व आपराधिक रिकार्ड


1 अरशद खांन पिता आसिफ खां उम्र 26  साल निवासी म.न. 1770 अहाता सिंकदर कुली ऐशबाग भोपाल 8 वी तक बस स्टैड कन्डेक्टरी  1- 441/13 धारा 341,294,323,506 भादवि थाना ऐशबाग

2- 04/15 धारा 452,294,324,506,34 भादवि थाना ऐशबाग

3-87/15  धारा 294,324,506,34 भादवि 25 आर्म्स एक्ट

4- 23/15 धारा 110 जा.फौ. थाना ऐशबाग

5- 205/15 धारा 110 जा.फौ. थाना ऐशबाग

6-108/15 धारा 341,294,323,326,34 भादवि 25 आर्म्स एक्ट थाना अशोका 

7-210/16 धारा 307,34,459 भादवि 25 आर्म्स एक्ट थाना ऐशबाग

8-82/16 धारा 110 जा.फौ. थाना ऐशबाग

9-01/17 धारा 5(क)(ख)म.प्र.रा.सु.अधि (जिलाबदर) थाना ऐशबाग

10-71/17 धारा 110 जा.फौ. थाना ऐशबाग

11-458/18 धारा 399,402 भादवि थाना बजरिया 

12-75/19  धारा 110 जा.फौ. थाना ऐशबाग

13-112/20 धारा 294,323,506,34 भादवि थाना ऐशबाग

14-128/20 धारा 294,323,324,326,506,34 भादवि 25 आर्म्स एक्ट थाना ऐशबाग

15-258/20 धारा 294,323,324,506,34 भादवि 25 आर्म्स एक्ट थाना ऐशबाग

2 अरशान खांन पिता हामिद खांन उम्र 30 साल निवासी म.न. 117 इकबाल मस्जिद के पास गली नं. 2 ऐशबाग रोड बरखेडी जहांगीराबाद 12 वी तक बस स्टैड कन्डेक्टरी  1- 218/11 धारा 294,336,506,34 भादवि थाना जहाँगीराबाद

2-1099/12 धारा 294,323,34 भादवि थाना जहाँगीराबाद

3-948/19 धारा 294,323,452,427,506,34 भादवि थाना जहाँगीराबाद

4-997/19 25(1-भी) आर्म्स एक्ट थाना जहाँगीराबाद

5-1425/19 धारा 294,324,506, भादवि थाना जहाँगीराबाद

6-780/21 धारा 294,323,324,506,34 भादवि थाना जहाँगीराबाद

3 मो. अनस उर्फ दाना पिता मो. अनवर निवासी- म.न. 176 आरिफ नगर गौतम नगर भोपाल को जे.पी. नगर 80 फीट रोड़ थाना गौतमनगर भोपाल 10 वी तक ड्रायवर 1-419/14 धारा 294,323,506,34 भादवि थाना गौतमनगर

2-180/15 धारा 294,506,34 भादवि थाना गौतमनगर

3-118/16 धारा 294,323,506,34 भादवि थाना गौतमनगर

4-144/16 धारा 379 भादवि थाना मंगलावारा

5-156/17 धारा 399,402 भादवि 25 आर्म्स एक्ट थाना टीला

6-59/18 धारा 392 भादवि थाना गांधीनगर

7-425/20 धारा 294,387,506 भादवि थाना गौतमनगर

8-480/20 धारा 452, 294,323,327,506,427,34 भादवि थाना गौतमनगर 

9-489/20 धारा 452,294,506,34 भादवि थाना गौतमनगर

10-609/20 धारा 341,327,294,323,506 भादवि थाना गौतमनगर 

11-611/20 धारा 327,452,294,323,324,506,34 भादवि थाना गौतमनगर 

12-638/20 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट थाना गौतमनगर 

13 -610/21 धारा 327,294,506 भादवि 25 आर्म्स एक्ट थाना गौतमनगर

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: भोपाल :- अवैध हथियारो की तस्करी करने वाले शातिर आरोपियो को क्राइम ब्रांच ने दबोचा...... Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com