AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय में कैम्पस ड्राइव का आयोजन।
संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय के टेªनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा ब्लूविंग्स एच आर कंसलटेंसी द्वारा केम्पस ड्राइव का आयोजन किया गया। इस कैम्पस ड्राइव में टेलेन्ट एक्विज़िषन स्पेषलिस्ट पद हेतु आयोजित चयन प्रक्रिया में स्क्रीनिंग एवं व्यक्तिगत साक्षात्कार मुख्य थे। इसमें भोपाल के विभिन्न प्रतिष्ठित महाविद्यालयों जैसे एस.आई.आर.टी, बी.एस.एस.एस., एन.आर.आई., नूतन काॅलेज, एल.एन.सी.टी., जे.एन.सी.टी., आईपर, करियर काॅलेज सहित बी.यू., आर.के.डी.एफ., पीपल्स यूनिवर्सिटी के स्नातक एवं स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष, सत्र 2021-22 के 100 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हुए, जिनमें 6 छात्र-छात्राएं कैम्पस में चयनित हुए। महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. डालिमा पारवानी ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि इंटरव्यू के लिए अच्छे से तैयारी कर सफलता प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि अवसरों का लाभ लेकर अपना आत्मविष्वास बनायें रखें। इस कैम्पस ड्राइव में केप्टन अष्विन खन्ना, आॅपरेषन हैड एवं श्री ओजस्वा डीएला, असिस्टेंट उपस्थित थीं। उन्होंने इस कैम्पस ड्राइव का परिचय देते हुए सभी को आयोजित विभिन्न चरणों को बताकर अपने अनुभव साझा किये। महाविद्यालय प्रबंधन ने टेªनिंग एंड प्लेसमेंट सेल एवं सभी प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई देकर सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।
0 Comments:
Post a Comment