AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- 5 अप्रेल को होने बाले कार्यक्रम के स्थल का निरीक्षण किया
5 अप्रेल को होने बाले चेत्रि चाँद एवं सिंधी दिवस के उपलक्ष्य में "झूलण जो मेला" कार्यक्रम को लेकर आयोजक जगदीश आसवानी व सदस्यों द्वारा कार्यक्रम स्थल साधुवानी ग्राउंड का निरीक्षण किया,कार्यक्रम में गुजरात से अंतरराष्ट्रीय कलाकार परमानंद प्यासी भी उपस्थित रहेंगे,कार्यक्रम में विशेष रूप से बच्चो के लिए झूले होंगे, व मेले में आये लोग स्वादिष्ट सिन्धी व्यंजन का आनंद भी ले सकेंगे,आसवानी द्वारा सदस्यों के साथ कार्यक्रम स्थल पर आगे की रूपरेखा तैयार की,आसवानी के साथ मिक्की भरानी,आशीष राजपूत, जगदीश रुहेला,दीपक मेहर मौजूद रहे
0 Comments:
Post a Comment