AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- म.प्र. सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ द्वारा कल करवाएंगे मंत्री के बंगले के बाहर मुण्डन
बी एस चौहान प्रदेश अध्यक्ष बताया कि 1 अप्रैल को करेंगे cm निवास पर प्रदर्शन बी एस चौहान प्रदेश अध्यक्ष बताया कि राजधानी भोपाल में आज मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ के द्वारा प्रदर्शन किया गया मध्य प्रदेश के सभी जिलों के सहकारिता समिति के कर्मचारी पहुंचे जाओ सहकारिता मंत्री अरविंद भदोरिया के बंगले के बाहर घेराव किया बड़ी संख्या में मौजूद पुलिस बल ने उन्हें रोकने का भी प्रयास किया ।कर्मचारियों की मांग है
कि 10 दिन 2022 को जो आदेश पारित किया गया था उस में आंशिक संशोधन किया जाए कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष बीएस चौहान ने कहा कि 12 सालो से हम प्रदर्शन कर रहे हैं हमारी एक ही मांग है जब हम सभी सहकारी संस्थओं मे काम करते हैं हम शासन की महत्वपूर्ण योजनाओ को भी संचालित करते हैं लेकिन फिर भी हमसे कमिशन बेस का काम करवाया जाता हैहमारी यह मांग है जब हम शासन की योजनाओं को चलाने का काम करते हैं तो हमे शासन के कर्मचारियों की तरह वेतनमान मिलना चाहिए साथ ही उन्होंने यह भी कहा अगर हमारी मांगे नही मानी जाती है तो कल मंत्री निवास पर मुण्डन औऱ 1 अप्रैल को cm निवास के बाहर प्रदर्शन की बात भी कही।
कि 10 दिन 2022 को जो आदेश पारित किया गया था उस में आंशिक संशोधन किया जाए कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष बीएस चौहान ने कहा कि 12 सालो से हम प्रदर्शन कर रहे हैं हमारी एक ही मांग है जब हम सभी सहकारी संस्थओं मे काम करते हैं हम शासन की महत्वपूर्ण योजनाओ को भी संचालित करते हैं लेकिन फिर भी हमसे कमिशन बेस का काम करवाया जाता हैहमारी यह मांग है जब हम शासन की योजनाओं को चलाने का काम करते हैं तो हमे शासन के कर्मचारियों की तरह वेतनमान मिलना चाहिए साथ ही उन्होंने यह भी कहा अगर हमारी मांगे नही मानी जाती है तो कल मंत्री निवास पर मुण्डन औऱ 1 अप्रैल को cm निवास के बाहर प्रदर्शन की बात भी कही।
।
0 Comments:
Post a Comment