AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- शहीद हेमू कालानी की जयंती पर माल्यार्पण कार्यक्रम हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने किया माल्यार्पण।
बैरागढ़ बस स्टैंड मुख्य मार्ग पर शहीद हेमू कॉलोनी की प्रतिमा पर आज हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने माल्यार्पण किया शहीद हेमू कॉलोनी की जन शताब्दी दिवस पर भाजपा के मंडल कार्यकर्ताओं ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया विधायक रामेश्वर शर्मा ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ लगाए बुलडोज़र मामा ज़िंदाबाद के नारे हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि बुलडोजर की कमी नहीं होगी बेटियों से बलात्कार करोगे तो मामा का बुलडोजर तैयार है... अपराधी सुधर जाए मामा का गुलदस्ता नहीं आएगा मामा का बुलडोजर आएगा तुम्हारे घर को उजाड़ने का तुम्हारी दुकानों को उजाड़ जाएगा :- रामेश्वर शर्मा इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष कमल विधानी जिला उपाध्यक्ष राम बंसल, राहुल राजपूत, प्रवीण प्रेमचंदानी,पूर्व मंडल अध्यक्ष चंदू भैया, किशन जी, राजेश हिंगोरनी, रमेश जनियानी,सूरज यादव, बबलू चावला,महेश खाटवानी, गुलाब जेठानी, सतीश जी, जगदीश अस्वानी,सुमित आहूजा मनीष बगवानी उमेश नगर हर्षित दुबे, हरीश बिनवानी,परसोत्तम गिद्वानी,रामू केवट कुवार नागर लीला राजपूत, शीला शामनानी भारती मूलचंदानी किरण वाधवानी गुड्डू मेहर, विजय लख्वानी,प्रदीप मेहर, प्रकाश मीना, शंकर मेघानी, नरेंद्र बिष्ट ,नीलेश हिंगोरनी ,पदम मेवाड़ा,मनोहर गोयल, हमंत् अग्रवाल, शिव मिश्रा, किशोर पहलाजानी कृष्णा मैहर मनोज शेरबगान् आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे
0 Comments:
Post a Comment