728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय में यत्नपूर्वक प्रयास जीवन को बदल देते हैं - निधि वासंदानी

 AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय में यत्नपूर्वक प्रयास जीवन को बदल देते हैं - निधि वासंदानी


लाईफ आॅफ एन  - बिहाइन्ड द कर्टन विषय पर विषेष सत्र आयोजित मंगलवार, दिनांक 15 मार्च, 2022, संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय के वूमेन सेल द्वारा लाईफ आॅफ एन एंकर - बिहाइन्ड द कर्टन विषय पर विषेष सत्र का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विषिष्ट अतिथि एवं वक्ता के रूप में निधि वासंदानी, डिप्टी एडीटर एवं एंकर, रिपब्लिक भारत उपस्थित थीं।


कार्यक्रम में स्वागतीय उद्बोधन देते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. डालिमा पारवानी ने निधि के संदर्भ में कहा कि प्रत्येक सफल व्यक्ति के पीछे कठिन परिश्रम होता है। बहुधा जैसा हमें दिखाई देता है, वैसा नहीं होता। यदि कोई सफल व्यक्ति सम्पन्न एवं उच्च पद पर कार्यरत है तो उस पद तक पहुँचने में उसे बहुत सारी कठिनाईयों से गुजरना पड़ता है। निधि वासंदानी ने सफलता के सफर के प्रत्येक पड़ाव को विस्तार से साझा करते हुए कहा कि यत्नपूर्वक प्रयास जीवन को बदल देते हैं। मेरे एंकर बनने का सफर सर्वप्रथम कथानक लेखन से प्रारंभ हुआ जो कि ई.टी.वी. के लिए था। इसके उपरान्त मैंने प्रत्येक चरण में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदान किया। भोपाल का प्रतिनिधित्व करने वाली निधि ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रेरणा आपकी आंतरिक शक्ति में ही विद्यमान है। प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में अवसर आता है, उसे पहचानकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदान करें। छात्राओं को अपनी नींव मजबूत बनानी चाहिए। विपरीत परिस्थितियों का सामना पूर्ण सामथ्र्य से करें। आपने कहा कि वर्तमान में सर्वाधिक प्रसन्न व्यक्ति वही है जो स्वयं का मूल्यांकन करते हैं। आप छोटे-छोटे लक्ष्यों को प्राप्त कर बड़े लक्ष्य तक आसानी से पहुंच सकते हैं। जीवन में हतोत्साहित करने वाले क्षणों में मन को सबल बनाये रखें। अपनी प्राथमिकता तय करें। कार्य करने में संवेदना रखें, परन्तु संवेदनषील होकर कार्य न करें। सत्र के अंत में निधि वासंदानी के द्वारा छात्राओं की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया। महाविद्यालय प्रबंधन ने इस सफल आयोजन हेतु वूमेन सेल एवं समस्त महाविद्यालयीन स्टाफ को हार्दिक बधाई देकर सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। 


  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय में यत्नपूर्वक प्रयास जीवन को बदल देते हैं - निधि वासंदानी Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com