AJAY CHOUKSEY M 9893323269
शनिवार, दिनांक 05 मार्च, 2022, संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय के टेªनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा सिग्नोहब इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में इनसाइड सेल्स स्पेषलिस्ट पद के लिए वर्चुअल केम्पस ड्राइव का आयोजन किया गया।इस कैम्पस ड्राइव में चयन प्रक्रिया के अंतर्गत टेलिफोनिक एवं व्यक्तिगत साक्षात्कार मुख्य थे। इसमें विज्ञान संकाय की बायोलाॅजी के विभिन्न पाठ्यक्रम की स्नातक एवं स्नातकोत्तर की 50 छात्राएं सम्मिलित हुई। इस कैम्पस ड्राइव में सुश्री गुंजन ठाकुर, एच.आर, प्रमुख, सिग्नोहब इंडिया प्राइवेट लिमिटेड उपस्थित थीं। यह कम्पनी विषेष रूप से खाद्य पदार्थों को जांचने के लिए विभिन्न प्रकार के साॅल्यूषन, डायग्नोस्टिक किट सहित मापने तथा परीक्षण के उपकरण निर्मित करती है।इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. डालिमा पारवानी एवं महाविद्यालय प्रबंधन ने सभी प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई देकर सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।
0 Comments:
Post a Comment