AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- जनता तक विकास की गंगा बहाना ही हमारा लक्ष्य- रामेश्वर शर्मा........
हुजूर लोकप्रिय विधायक रामेश्वर शर्मा ने गांधी नगर मंडल एवं संत नगर मंडल में करीब 10 स्थानों पर भूमि पूजन किया जिसमें बुद्धविहार में बाउंड्री निर्माण, आदित्य एवेन्यू में सड़क का लोकार्पण,लुखेडी में शिव मंदिर की गली एवं श्मशान घाट की सड़क, संत हिरदाराम जी की कुटिया पर पेवर ब्लॉक निर्माण एवं सैनिक कॉलोनी में सीसी सड़क का भूमि पूजन किया विधायक रामेश्वर शर्मा जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार मोदी जी के निर्देश अनुसार जनता के सुखों के लिए चिंतित है यही भारतीय जनता पार्टी की नैतिक ड्यूटी है इसी बात का पालन करते हुए माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और हम सब लोग लगे हुए हैं आम जनता तक कैसे सुख पहुंचाए जाए,आम जनता तक कैसे सुविधा पहुंचाई जाए,आम जनता को सरकारी योजनाओं से कैसे लाभ मिले, उस दिशा में हम सभी भारती जनता पार्टी के कार्यकर्ता लगे हुए हैं इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष चंदू भैया हीरो भाऊ किशन जी, बबलू चावला,महेश खाटवानी, गुलाब जेठानी, सतीश जी, जगदीश अस्वानी,सुमित आहूजा उमेश नगर हर्षित दुबे, हरीश बिनवानी,रामू केवट मिक्की दास राजेश पेसवानी हिमांशु चौकीदार सतीश जैन कुवार नागर शीला शामनानी भारती मूलचंदानी किरण वाधवानी मुस्कान हीरानंदानी संध्या सोनी राजू खूबचंदानी बिहारी लाल सराफ विजय दोदानी वीरेंद्र चौहान वी पी वर्मा प्रदीप मेहर, प्रकाश मीना, नीलेश हिंगोरनी ओम प्रकाश पाठक आशीष पाठक संदीप पाठक आशीष श्रीवास्तव गौरव सोनी प्रदीप मेवाड़ा मनोहर गोयल शिव मिश्रा किशोर पहलाजानी कृष्णा मैहर मनोज शेरबगान् आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे
0 Comments:
Post a Comment