AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- ज्वाला कान्वेंट स्कूल के प्रतिभाशाली बच्चे हुए पुरस्कृत.........
संत हिरदाराम नगर स्थित ज्वाला कान्वेंट स्कूल में आज एक कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को वार्षिक पुरस्कार वितरण किए गए उक्त जानकारी देते हुए स्कूल के प्राचार्य राज बतरा ने बताया की पूरे वर्ष में बच्चों की जो प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं उनमें अव्वल रहे है बच्चों को आज पुरस्कृत किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश रायचंदानी ने अपने संबोधन में कहा बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अपनी प्रतिभा पर भी ध्यान देना जरूरी है कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय सिंधी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय बोरवन क्लब के जगदीश असवानी ने की उन्होंने अपने संबोधन में कहा जिस प्रकार इस विद्यालय के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है वह काफी सराहनीय है इन प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कृत किया गया साहिल हेमनानी, अभिनव मालवीय, राज अहिरवार आलोक मैहर, आयुष मालवीय, विश्वकर्मा विश्वकर्मा, लोकेश मांझी, सोनालिका मैहर, दानिश खान, जतिन कालरा, योगेश अहिरवार, पायल रायकवार, पलक रजक, प्रियंका रजक, भविष्य कालरा, निशा रजक, तान्या ठाकुर, विवेक अहिरवार, निधि हेमनानी, कुमारी पिंकी धुर्वे इस अवसर पर स्कूल की शिक्षिकाओं को भी पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम का संचालन स्कूल की शिक्षिका वंशिका हासानी ने किया।
0 Comments:
Post a Comment