AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- कन्वयेंस डीड व पट्टा समस्या निराकरण हेतु उपायुक्त से मुलाकात सिंधी सेन्ट्रल पंचायत पदाधिकारियों ने सौंपा ज्ञापन।
भोपाल। आजादी के 74 साल बाद पश्चिमी पाकिस्तान से आए सिंधी विस्थापितों को उनके दुकान, मकान, जमीनों के पट्ट नहीं मिलने, जो पट्टे दिए गए थे, उनका नवीनीकरण नहीं करने, कन्वेन्यस डीड का उत्तराधिकारियों के नाम नामांतरण करने में आनाकानी करने एवं वन ट्री हिल्स की कालोनी के 500 परिवारों को आवंटित भूखण्डों के समाप्त हो चुकी लीज का रिन्यूअल नहीं करने की समस्या को लेकर संत हिरदाराम नगर की अग्रणी सामाजिक संस्था सिंधी सेन्ट्रल पंचायत ने मंगलवार को भोपाल संभाग की उपायुक्त किरण गुप्ता से मुलाकात की औरी ज्ञापन प्रस्तुत किया।सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के वरिष्ठ उपाध्यक्ष वासुदेव वाधवानी के नेतृत्व में मिल प्रतिनिधि मण्डल जिसमें महासचिव सुरेश जसवानी, उपाध्यक्ष जगदीश आसवानी,सलाहकार एवं कपड़ा एसोसियेशन के अध्यक्ष कन्हैयालाल ईसरानी, महासचिवव दिनेश वाधवानी, वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश हिंगोरानी एवं नरेन्द्र लालवानी शामिल थे, उपायुक्त किरण गुप्ता को राजस्व विभाग द्वारा 3 अप्रैल 2018 प्रदेश के सिंधी विस्थापितों के पट्टा व कन्वेयन्स डीड बावत प्रदेश के समस्त कलेक्टरों को जारी परिपत्र के अलावा 1974 से लेकर 2018 तक समय समय पर विस्थापितों के प्रकरणों के निराकरण के लिए जारी दिशानिर्देशों की प्रतियां भी सौंपी। साथ ही सुरेश जसवानी ने उपायुक्त किरण गुप्ता को समय समय पर पुर्नवास एवं राजस्व विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों की विस्तार से जानकारी देते हुए किस तरह से प्रकरणों का निराकरण हो सकता है, उससे भी अवगत कराया।अधिकारी कर रहे आना कानीसिंधी सेन्ट्रल पंचायत के प्रतिनिधि मण्डल ने उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन में कहा कि राजस्व विभाग के स्पष्ट दिशा निर्देशों के बाद भी कलेक्टर कार्यालय के अधिकारी प्रकरणों के निराकरण में आना कानी का रहे हैं। जो भी सिंधी विस्थापित जहां काबिज है, वहीं का उन्हें मालिकाना हक प्रदान करते हुए पट्टा देने के मुख्यमंत्री भी समय समय पर निर्देश दे चुके हैं, लेकिन अमल नहीं हो रहा है। कन्वेयन्स डीज जिसमें एरिया का उल्लेख भारत सरकार ने ही नहीं किया है, वहां जितनी ऐरिया में विस्थापित काबिज है, उतनी ऐरिया का नामांतरण वर्तमान उत्तराधिकारी के नाम किए जाने का स्पष्ट उल्लेख 3 अप्रैल 2018 के राजस्व विभाग के दिशा निर्देशों के बाद भी कलेक्टर से निचले स्तर के अधिकारी नहीं कर रहे हैं, जिस कारण लंबित प्रकरणों का अम्बार लग गया है।निराकरण का दिया भरोसा उपायुक्त किरण गुप्ता ने सिंधी सेन्ट्रल पंचायत प्रतिनिधि मण्डल को आश्वस्त किया कि उनकी इस बावत आयुक्त गुलशन बामरा से भी चर्चा हुई है, जिन्होंने भी सिंधी विस्थापितों के प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिए है। वे इस बावत कलेक्टर से बैठक कर प्रकरणों का जल्द से जल्द निराकरण हो, इसका प्रयास किया जाएगा।
0 Comments:
Post a Comment