AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- समाज के लिए 10 लाख की राशि के लिए इंदरसिंह परमार का फैसला स्वागत योग्य - जगदीश आसवान
सिंधी समाज सुजालपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री इंदर सिंह परमार ने पूर्व घोषणा अनुसार संत हिरदाराम धर्मशाला के लिए विधायक निधि से 10 लाख रुपए प्रदान किये व कहा कि सिंधी समाज एक शशक्त समाज है और हमेशा देश हित ओर राष्ट्र के लिए कार्य करती है,हमेशा देने की भवना से कार्य करती है,कभी भी जहाँ मेरी ओर हमारी सरकार की आवश्यकता लगेगी हम सिंधी समाज के साथ खड़े हुए है,पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष साबुमल रिझवानी व अखिल भारतीय सिंधी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश आसवानी ने मंत्री जी का स्वागत किया कार्यक्रम का संचालन खुशीलाल आचार्य ने किया पूज्य सिंधी पंचायत सुजालपुर के अध्यक्ष गुलाबराय मोहानी ने स्वागत भाषण दिया, व कहा कि लक्मन चोथानी,अनिल मनवानी,कशिश खत्री,विजय खत्री,हेमंत मोहानी का सहयोग सरहानीय रहा कार्यक्रम का आभार महिला महिला अध्यक्ष मनीषा पारवानी ने किया
0 Comments:
Post a Comment