AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- समर्थन मूल्य पर फसल बिक्री के लिए पंजीयन का आज आखिरी दिवस..... फाइल फोटो
बैंक अकाउंट से आधार, खसरा और मोबाइल नम्बर अवश्य लिंक कराएं राज्य शासन द्वारा रबी विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर गेहूँ की खरीदी के लिए इस वर्ष पंजीयन प्रक्रिया में आंशिक परिवर्तन किया गया है। किसानों को पंजीयन में आ रही समस्याओं के दृष्टिगत कृषि विभाग द्वारा सतत निगरानी रखी जा रही हैं। किसानों के पंजीयन का 5 मार्च को आखिरी दिन है।कलेक्टर अविनाश लवानिया ने किसानों से शीघ्र ही पंजीयन कराने का आग्रह किया है और आधार, खसरा एवं मोबाइल नंबर को अपने बैंक खाते से अनिवार्य रूप से लिंक कराने की अपील की है। किसानों के पंजीयन के दौरान आधार लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा। इस ओटीपी नंबर को पंजीयनकर्ता को देने से संबंधित किसान की उपज का पंजीयन आसानी से हो जाएगा। साथ ही जिन किसानों का मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है, वे नजदीकी सेवा सहकारी समितियों पर बनाए गए पंजीयन केंद्र पर उपलब्ध बायोमेट्रिक डिवाइस से आधार सत्यापित कराने के बाद पंजीयन करा सकते है।जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी ज्योति शाह नरवरिया ने बताया कि किसान उपज की बिक्री के पूर्व बैंक खातों से आधार को लिंक जरूर करा लें। यदि किसी किसान का खसरा आधार से लिंक नहीं है तो ऐसे किसान अपने नजदीकी सेवा सहकारी समितियों और संचालित केंद्रों पर अपना पंजीयन करा सकते हैं। यदि किसान परिवार के अलग-अलग सदस्यों के आधार एक ही मोबाइल से लिंक हैं तो ऐसे किसान अपने पंजीयन समितियों द्वारा संचालित उपार्जन केंद्रों पर बायोमेट्रिक सत्यापन कराने के बाद पंजीयन करा सकते हैं। इस वर्ष पंजीयन भुगतान प्रक्रिया को आधार सत्यापित अनिवार्य रूप से कर दिया गया है। किसानों से उपार्जन का पंजीयन कराने से पूर्व इस प्रक्रिया को पूरा कराने के अपील की गई है।
-0-
क्रमांक/614/034 विजय/अरूण राठौर
0 Comments:
Post a Comment