728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल की छात्रा भावना चेलानी की अद्वितीय सफलता ने विद्यालय को किया गौरवान्वित

 AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल की छात्रा भावना चेलानी की अद्वितीय सफलता ने विद्यालय को किया गौरवान्वित


संत नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल की भूतपूर्व छात्रा भावना चेलानी ने गेट सीएसई में ऑल इंडिया रैंक.2 हासिल कर स्कूल को गौरवान्वित किया है। यह अत्यंत हर्ष एवं सम्मान का विषय है कि विद्यालय की मेधावी छात्रा भावना चेलानी ने नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल से कक्षा पहली से बारहवीं तक की पढ़ाई पूरी करने के बाद इंजीनियरिंग कॉलेज से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग करना शुरू किया। जब वह इंजीनियरिंग के तीसरे वर्ष की पढ़ाई कर रही थी तभी अचानक देश में लॉक डाउन लग गया। ऐसी परिस्थिति में उसने समय का सदुपयोग करते हुए गेट परीक्षा की तैयारी करना प्रारंभ किया।1 वर्ष पूर्ण निष्ठा एवं लगन से परीक्षा की तैयारी करने के बाद उसने गेट की परीक्षा न सिर्फ पास की बल्कि ऑल इंडिया रैंक 2 पर पहुँची । मृदुल एवं शांत स्वभाव की छात्रा भावना चेलानी अपने माता.पिता को अपना आदर्श मानती हैं और उनकी हर बात को हृदय से स्वीकार कर अपने कर्तव्य का निर्वहन करती है। उसने अपनी इस अद्वितीय सफलता का श्रेय स्कूल में श्रद्धेय सिद्ध भाऊ जी द्वारा सिखाई गई महत्वपूर्ण व प्रेरणास्पद बातों को दिया है। उसने एक साक्षात्कार में बताया कि जब वह नवनिध विद्यालय में अध्ययनरत थीए उस समय विद्यालय के मार्गदर्शक एवं प्रेरणा पुंज श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी के द्वारा समय.समय पर दिए जाने वाले आशीर्वचनों एवं संस्कारों का ही परिणाम है कि वह इस दुर्लभ लक्ष्य को हासिल कर सकी। उसने बताया कि विद्यालय की प्राचार्याए शिक्षिकाओं एवं माता. पिता के सहयोग ने उसको आत्मविश्वास व ऊर्जा प्रदान की जिससे वह बहुत अधिक प्रोत्साहित हुई और इस ऐतिहासिक सफलता को प्राप्त कर सकी।  भावना चेलानी की इस श्रेष्ठतम सफलता पर श्रद्धेय सिद्ध भाऊ जीए सोसायटी के उपाध्यक्ष हीरो ज्ञानचंदानीए सचिव एण्सी साधवानीए प्राचार्या  अमृता मोटवानी एवं शिक्षिकाओं ने उसके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की और शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। साथ ही यह आशा व्यक्त की कि नवनिध विद्यालय से प्रतिवर्ष ऐसे ही अनेक छात्राएँ अपने मनवांछित लक्ष्य को हासिल कर अपने माता.पिताए विद्यालय व नगर का नाम रोशन करें।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

1 Comments:

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल की छात्रा भावना चेलानी की अद्वितीय सफलता ने विद्यालय को किया गौरवान्वित Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com