AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- श्रीमद् भागवत कथा मे भगवान श्री कृष्ण का मंगल विवाह हुआ।
कैलाश नगर में चल रही श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ गोरक्षा उत्थान समिति के तत्वाधान में चित्रकूट धाम से पधारे राष्ट्रीय संत आचार्य कृपा शंकर महाराज षष्टम दिवस की कथा सुनाते हुए गोपी गीत गाकर गोपी गीत का अर्थ सभी भक्तों को समझाया एवं भगवान के विभिन्न अवतारों को विस्तार से समझाते हुए रुक्मणी विवाह का मंगल प्रसंग सुनाया एवं रुक्मणी विवाह करा कर भक्तों को आनंदित कर ठाकुर के पैर पूजन कर भक्तों ने आशीर्वाद लिया एवं अपने घर में मांगलिक कार्यों की कामना ठाकुर से की जिसमें कार्यक्रम के आयोजक राधे महाराज ने विशेष अतिथियों के साथ मिलकर पूर्व प्रोटेम स्पीकर हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा , श्याम विजयवर्गी, प्रणव शर्मा,धीरज विश्वकरमा,संदीप पाठक,पृथ्वीराज त्रिवेदी, प्रणव शर्मा ,माखन सिंह राजपूत कुसुम चतुर्वेदी हीरा लाल मीणा कथा व्यास परमानंद शास्त्री , आचार्य रामकृष्ण शर्मा , वृंदावन गर्ग आदि ने व्यास पूजन कर व्यास महाराज से आशीर्वाद ग्रहण किया ं
0 Comments:
Post a Comment