AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय में ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन........
बुधवार, दिनांक 02.03.2022, संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग द्वारा बैंकिंग वित्त एवं बीमा विषय पर सर्टिफिकेट कोर्स एवं टेªनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देष्य छात्राओं को बजाज फ़िनसर्व की वित्तीय एवं बीमा क्षेत्र की कार्यप्रणाली से अवगत कराना था। टेªनिंग प्रोग्राम में विषय विषेषज्ञ के रूप में अमृता नवल, वरिष्ठ लीड, सी.एस.आर. उपस्थित थीं।महाविद्यालय की प्राचार्य, डाॅ. डालिमा पारवानी ने कहा कि रोजगार के क्षेत्र में कौषल विकास का महत्वपूर्ण योगदान है। इसी उद्देष्य से छात्राओं के हित में महाविद्यालय सदैव इस प्रकार के प्रषिक्षण आयोजित करता है। विषय विषेषज्ञ अमृता नवल ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए पूर्व के प्रषिक्षण समूह को सराहा तथा वर्ष 2022 के स्नातक स्तर की छात्राओं को गोल्डन बैच का खिताब दिया। इस टेªनिंग प्रोग्राम में 46 छात्राओं ने सहभागिता की। कार्यक्रम में प्रषिक्षणकर्ताओं ने बजाज फिनसर्व का परिचय तथा कार्यप्रणाली को विस्तार से बताया एवं छात्राओं से विचार-विमर्ष किया। इस प्रषिक्षण कार्यक्रम से छात्राएं लाभान्वित हुईं।
कार्यक्रम की सफलता के लिए महाविद्यालय प्रबंधन ने वाणिज्य विभाग की विभागाध्यक्ष सहित सभी सदस्यों को बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
प्रो. राना शहवाल डाॅ. डालिमा
0 Comments:
Post a Comment