AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- ज्वाला कॉन्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों ने ली होली पर पर्यावरण को स्वच्छ रखने की शपथ।
संत हिरदाराम नगर स्थित ज्वाला कान्वेंट स्कूल में आज होली पर्व के पूर्व एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बच्चों को होली पर पर्यावरण को स्वच्छ कैसे रखा जाए इस पर बच्चों की कार्यशाला आयोजित की गई उक्त जानकारी देते हुए स्कूल के प्राचार्य राज बतरा ने बताया कि इस अवसर पर स्कूल की शिक्षिकाओं ने बच्चों को होली पर पानी से भरी हुई पनिया से न खेलने एवं पक्के रंगों से दूर रहकर पानी की बचत करने के बारे में बताया और होली पर कंडो से होलिका दहन करने का महत्व बताया ताकि हम पर्यावरण को शुद्ध एवं स्वच्छ रख सकें इस अवसर पर बच्चों ने शपथ ली कि वे होली के दिन पन्नी से नहीं खेलेंगे पक्के रंगों से दूर रहकर गुलाल से होली खेलेंगे। ताकि हमारा पर्यावरण स्वच्छ एवं सुंदर रहे।
0 Comments:
Post a Comment