AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- सेना कमांडर ने राजभवन में मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल से शिष्टाचार भेंट की।
दक्षिणी सेना कमांडर का भोपाल का दौरा लेफ्टिनेंट जनरल जे.एस. नैन, पीवीएसएम, एवीएसएम, एसएम, जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, दक्षिणी कमान, 14-16 मार्च 2022 तक होने वाले दक्षिणी कमान अलंकरण समारोह 2022 की अध्यक्षता करने के लिए तीन दिवसीय दौरे पर भोपाल पहुंचे। अपने दौरे के दौरान सेना कमांडर मुख्यालय, सुदर्शन चक्र कोर और पश्चिम मध्य प्रदेश सब एरिया की ऑपरेशनल तैयारियों की भी समीक्षा करेंगे ।अपने आगमन के पश्चात, सेना कमांडर ने राजभवन में मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल से शिष्टाचार भेंट की। राज्यपाल के साथ बातचीत के दौरान, सेना कमांडर ने पिछले साल मध्य प्रदेश के कई जिलों में विनाशकारी बाढ़ के दौरान नागरिक आबादी को राहत प्रदान करने के लिए स्थानीय प्रशासन की मदद करने में सुदर्शन चक्र कोर के प्रयासों के बारे में बताया।
उन्होंने कोविड महामारी के दौरान चिकित्सीय सुविधाओं की स्थापना, महत्वपूर्ण जीवन रक्षक उपकरणों के प्रावधान और मरम्मत और सिविल सेवा में वृद्धि करने में सम्पूर्ण तत्परता और समन्वित प्रयासों के लिए माननीय राज्यपाल को भारतीय सेना और विशेष रूप से दक्षिणी कमान की सेवाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने राज्यपाल को आश्वासन दिया कि दक्षिणी कमान राज्य को जब भी और जहां भी आवश्यकता होगी, सहायता देने के लिए तत्पर रहेगा ।बाद में, सेना कमांडर ने भोपाल विभिन्न मुख्यालयों की युद्ध परिचालन तैयारियों की भी समीक्षा की। लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ, एवीएसएम, जनरल ऑफिसर कमांडिंग, सुदर्शन चक्र कोर ने सेना कमांडर को कोर में सभी रैंकों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार के लिए किए गए उपायों सहित समकालीन युद्ध परिचालन क्षमता और प्रशासनिक मुद्दों पर विस्तार से जानकारी दी।जनरल नैन ने युद्ध संचालन संबंधी तैयारियों के उच्च मानकों को बनाए रखने के लिए सुदर्शन चक्र कोर के प्रयासों की सराहना की। इसके अलावा उन्होंने पूर्वी यूरोप में हाल के घटनाक्रमों के मद्देनजर तेजी से बदलते सुरक्षा परिदृश्य के बारे में चर्चा की और वर्तमान संघर्ष से भारत-विशिष्ट सबक सीखने के लिए कोर के समस्त लोगो को बताया । उन्होंने हमारे विरोधियों पर श्रेष्ठता प्राप्त करने के लिए अगली पीढ़ी की प्रौद्योगिकी और नए हथियारों के साथ युद्ध क्षमताओं को बढ़ाने पर भी जोर दिया।इसके अलावा, सेना कमांडर 14-16 मार्च 2022 तक सुदर्शन चक्र कोर के तत्वाधान में 3 ई.एम.ई केंद्र, बैरागढ़ में आयोजित होने वाले दक्षिणी कमान अलंकरण समारोह की अध्यक्षता भी करेंगे। अलंकरण समारोह एक सदियों पुरानी परंपरा है जिसमें सशस्त्र बलों के बहादुरों को उनके वीरता और विशिष्ट कार्यों के लिए मेडल से सम्मानित किया जाता है। इसके अलावा, दक्षिणी कमान की चयनित यूनिटों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दक्षिणी सेना कमांडर की यूनिट प्रशंसा से सम्मानित भी किया जाएगा। वे अपने भोपाल प्रवास के दौरान अलंकरण समारोह से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे।
0 Comments:
Post a Comment