728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- भागवत कथा का शुभारंभ 501 महिलाओं ने सिर पर कलश रख निकाली यात्रा।

 AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- भागवत कथा का शुभारंभ 501 महिलाओं ने सिर पर कलश रख निकाली यात्रा।


संत गौरक्षा उत्थान समिति के नेतृत्व में  गोरक्षा उत्थान समिति के तत्वाधान में कैलाश नगर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के प्रथम दिवस 501 कलश के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें 51 भगवा झंडों के साथ बड़ा ही मनमोहक दृश्य रहा । यात्रा के साथ कथा प्रारंभ हुई श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ मैं प्रथम दिवस आचार्य  कृपा शंकर महाराज ने श्रीमद्भागवत के महत्व पर प्रकाश डाला किस उद्देश्य के लिए श मदभागवत कथा को सुनना चाहिए इसके महत्व को विस्तार से समझाया एवं समिति के अध्यक्ष चंद्र शेखर तिवारी राधे महाराज ने व्यास पूजन कर व्यास जी महाराज से आशीर्वाद ग्रहण किया व नगर वासियों से अधिक से अधिक संख्या में पधार कर कथा सुनने का आग्रह किया इस अवसर पर विशेष रूप से  उपस्थित रहे राहुल राजपूत राजू मीणा धीरज विश्वकर्मा जेपी शर्मा प्रकाश मुरजनी  परमानंद शास्त्री  तेजप्रताप  उपाध्याय  रामपाल तिवारी पंडित रामकृष्ण शर्मा डॉ अरविंद पचैरी महेश वर्मा सोनू शुक्ला धीरज बाजपेई श्रीमती कुसुम चतुर्वेदी  रुपेश लोधी  राजीव कुशवाहा शरद तिवारी श्रीमती पूनम शर्मा श्रीमती उर्मिला राजपूत श्रीमती सुशीला मेहरा ने मुख्य रूप से व्यास पूजन कर व्यास जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया।



संत गोरक्षा उत्थान समिति के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन कोरोना महामारी में जो धर्म के कार्य नहीं हुए अब उन्हीं कार्यों को सुचारु रुप से भागवत कथा के माध्यम से शुरुआत की आज भव्य कलश यात्रा निकालकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए कथा स्थल पहुंची जहां भक्तों ने बढ़-चढ़कर कलश यात्रा में हिस्सा लिया वही पंडित रवि पटेरिया ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते 2 वर्ष से जो जनता भगवान के भजन से दूर हो गई थी आज भगवान से प्रीत लगाने को भक्त बढ़-चढ़कर जुड़ने लगे हैं भागवत कथा का आयोजन एक शुरुआत है अन्य धर्म के कार्य भी लगातार करते रहेंगे
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- भागवत कथा का शुभारंभ 501 महिलाओं ने सिर पर कलश रख निकाली यात्रा। Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com