AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- सिंधी सेन्ट्रल पंचायत ने संत नगर से सूरत व मुम्बई ट्रेन की मांग....
जिनका स्टापेज बंद उन्हें बहाल करें रेलवे के अपर महाप्रबंधक एवं डीजीएम को सिंधी पंचायत ने दिया ज्ञापन संत हिरदाराम नगर एवं राजधानी के सैकड़ों की संख्या में व्यापारी प्रतिदिन सूरत की यात्रा करते हैं क्योंकि यहां कपड़े का सबसे बड़ा मार्केट है इसलिए सूरत के लिए विशेष ट्रेन चलाने की मांग लम्बे समय से की जा रही है। इसी तरह वर्तमान में प्रति शुक्रवार को रानी कमलनापति स्टेशन से मुम्बई के छत्रपति
शिवाजी टर्मिनल के बीच चलने वाली ट्रेन को संत हिरदाराम नगर
स्टेशन से प्रारंभ किया जाए। इसके अतिरिक्त भोपाल से दाहोद, इंदौर बिलाएसपुर जिसका स्टापेज बंद कर दिया था, उसका स्टापेज संत हिरदाराम नगर में फिर से बहाल किया जाए। इस तरह की मांग को लेकर सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के सलाहकार एवं रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्य नितेश लाल व अन्य ने रेलवे के अपर महाप्रबंधक शोभन चैधरी के अलावा उप महाप्रबंधक चेतन गुलवानी से मुलाकात कर ज्ञापन प्रस्तुत किया।
बंद गेट नम्बर 2 को चालू करें पंचायत महासचिव सुरेश जसवानी एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश आसवानी ने बताया कि रेलवे के इन दोनो बड़ेअधिकारियों को प्रस्तुत ज्ञापन में सिंधी सेन्ट्रल पंचायत ने संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन पर दो साल से बंद कर दिए गए गेट नम्बर 2 को चालू करने की भी मांग की और इस कारण सीटीओ, देवलोक कालोनी, कैम्प नम्बर 12, कैलाश नगर सहित 50 हजार आबादी को होनेवाली परेशानी से अवगत कराया, साथ ही मौजूदा दो प्लेटफार्म के बीच फुट ओवर ब्रिज के स्टेशन के बाहर दोनो तरफ विस्तार की भी मांग की। इस पर शोभन चैधरी ने बताया कि यहां धोबी घाट तरफ से एक नया फुट ओवर ब्रिज प्रस्तावित है, जिस पर जल्द अमल करवाया जाएगा। इन समस्याओं को भी गिनायानितेश लाल ने संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन पर नए भवन के बंद पड़े निर्माण कार्य पर भी ध्यान केन्द्रित किया साथ ही पार्सल आफिस के विस्तार के साथ ही दुकानों तक माल पहुंचाने की व्यवस्था की भी मांग की ताकि व्यापारी खासतौर पर सूरत, अहमदाबाद, बड़ोदा, मुम्बई सहित अन्य शहरों से रेलवे के
माध्यम से अधिक से अधिक माल मंगाएं जिससे कि रेलवे के राजस्व में इजाफा हो। श्री लाल ने बताया कि संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन के विकास एवं समस्याओं के निराकरण की बात अप्रैल अंत में दिल्ली में रेल मंत्री के साथ होने वाली बैठक में भी रखा
जाएगा।
0 Comments:
Post a Comment