AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय में हार्डवेयर/साॅफ्टवेयर विषय पर सर्टिफिकेट कोर्स का समापन.......
शनिवार, दिनांक 12 मार्च, 2022, संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय, भोपाल के कम्प्यूटर साइंस विभाग द्वारा कम्प्यूटर साॅफ्टवेयर एवं हार्डवेयर विषय पर सर्टिफिकेट कोर्स का समापन हुआ। मासिक प्रषिक्षण अवधि वाली इस कार्यषाला में विषय विषेषज्ञ के रूप में श्री विवेक शर्मा, सी.ई.ओ., यूनीसन इन्फोटेक, भोपाल उपस्थित थे। इस कार्यषाला का मुख्य उद्देष्य महाविद्यालय की छात्राओं को कम्प्यूटर की कार्यप्रणाली की जानकारी प्रदान करना था।इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. डालिमा पारवानी ने कहा कि वर्तमान समय सूचना प्रोद्यौगिकी का है। सभी छात्राओं को कम्प्यूटर का आधारभूत ज्ञान होना आवष्यक है जिससे कि भविष्य में आने वाली कुछ भौतिक समस्याओं का निदान छात्राएं स्वयं कर सकें।कार्याषाला के मुख्य प्रषिक्षक विवेक शर्मा ने कहा कि मुझे अत्यंत प्रसन्नता है कि महाविद्यालय छात्राओं के हित में इस प्रकार के आयोजन निरन्तर करता रहता है। आपने प्रषिक्षण अवधि में रैम, रोम, केष मेमोरी, प्रोसेसर, एस.एम.पी.एस., हार्ड डिस्क, मदर बोर्ड, सीपीयू, असेम्बलिंग एवं डिसेम्बलिंग एवं सी.एम.ओ.एस. बेटरी इत्यादि को विस्तार से प्रायोगिक ज्ञान के द्वारा समझाया। कार्यषाला 7 फरवरी, 2022 को आरंभ होकर 9 मार्च 2022 को सम्पन्न हुई। इसमें समस्त संकाय की छात्राओं ने सहभागिता कर लाभ उठाया।महाविद्यालय प्रबंधन ने कार्यषाला की सफलता के लिए कम्प्यूटर साइंस विभाग को हार्दिक बधाई देकर सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।
0 Comments:
Post a Comment