AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- जल सेवा महान परोपकारी कार्यः महेश दयारामानी.....
जेएसएस ने टेनिस कोर्ट स्टेडियम में कूलर व आरओ स्थापित कियास्वामी हिरदाराम जी के आशीर्वाद एवं संत सिद्ध भाऊजी के मार्गदर्शन में संचालित अग्रणी सामाजिक संस्था जीव सेवा संस्थान के सचिव एवं वरिष्ठ समाज सेवी महेश दयारामानी ने कहा है कि जल सेवा महान परोकारी काम है। वे हांगकांग के प्रवासी समाज सेवी ज्योति परमानंद केवलरामानी एवं इंदौर के राधा टहलराम केवलरामानी परिवार की तरफ से सवा करोड़ की लागत से विधायक रामेश्वर शर्मा के प्रयासों से बने आलीशान विजयाराजे सिंधिया इंडोर टेनिस कोर्ट में वाटर कूलर एवं आरओ के लोकार्पण कार्यक्रम मेें बोल रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नव युवक सभा के अध्यक्ष वासुदेव वाधवानी ने की जबकि वरिष्ठ समाज सेवी केएल रामनानी, सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के, वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश हिंगोरानी एवं विशेष अतिथि थे। कपड़ा एसोसियेशन के महासचिव दिनेश वाधवानी, अभा सिंधी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश आसवानी, वरिष्ठ समाज सेवी वासुदेव मोतियानी, जनक थद्धानी, सिंधी साहित्य अकादमी के पूर्व निदेशक कमल प्रेमचंदानी, लक्ष्मीदेवी विक्योमल शर्राफ एज्यूकेशनल सोसायटी के भगवान दामानी, समाज सेवी अशोक ताराचंदानी एवं पुरूषोतम पारवानी, कोच एनआर तुली की विशेष उपस्थिति में आयोजित इस गरिमामय समारोह में महेश दयारामानी ने बताया कि स्वामीजी के आशीर्वाद एवं संत सिद्धभाऊ के मार्गदर्शन में सौ से अधिक जगहों पर बोरिंग करवाकर दो लाख से अधिक आबादी को सुबह शाम एक एक घंटा निःशुल्क पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। कार्यक्रम को अन्य वक्ताओं ने भी सम्बोधित किया। संचालन सुरेश जसवानी ने किया एवं जगदीश आसवानी ने आभार माना। बैठने के लिए देंगे कुर्सियां कार्यक्रम के दौरान कोच एनआर तुली ने बैठने के लिए कुर्सियां कम होने की बात रखी, जिस पर कपड़ा एसोसियेशन के महासचिव दिनेश वाधवानी ने
इसकी तत्काल पूर्ति करने की घोषणा की। कार्यक्रम में
उपनगर के कई गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।
फोटो इंडोर टेनिस कोर्ट में वाटर कूलर एवं आरओ का लोकार्पण हुआ
0 Comments:
Post a Comment