728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- फाग के गीतों पर झूमे पत्रकार, गुलाल लगाकर एक दूसरे को दी बधाई संत हिरदाराम पत्रकार संघ का होली मिलन समारोह सम्पन्न

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- फाग के गीतों पर झूमे पत्रकार, गुलाल लगाकर एक दूसरे को दी बधाई संत हिरदाराम पत्रकार संघ का होली मिलन समारोह सम्पन्न


संत हिरदाराम नगर पत्रकारों से गठित संस्था संत हिरदाराम पत्रकार संघ का होली मिलन समारोह नई सब्जी मण्डी के पास संघ के प्रमुख कार्यालय पर आयोजित किया गया। जहां पर फाग के गीतों पर पत्रकार साथी जमकर झूमे और एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली और रंगपंचमी की बधाईयां दी।


इस अवसर फूलों की होली भी रखी गई जहां पर मुख्य अतिथियों का फूल बरसा का स्वागत किया गया। संघ के अध्यक्ष कमल मनसुखानी ने कहा कि विगत दो साल से कोरोना संक्रमण के कारण होली का पर्व नहीं बना पा रहे थे लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण कम हुआ है और इस वजह से सभी तरह के प्रतिबंध हटा दिए गए है। जिस वजह से हम होली मिलन समारोह आयोजित करके रंगोत्सव मना रहे हैं। वहीं महासचिव विवके शर्मा ने कहा कि पत्रकार साथी पर्व के दौरान भी अपना कर्तव्य निभाते हैं। होली मिलन समारोह रखने से सब उत्सव मनाकर अपनी एकता का परिचय देते हैं। इस दौरान सभी साथियों का मिलना भी हो जाता है। समारोह के दौरान सभी का मुंह मिठा करवाया गया। इस अवसर पर टीआई डीपी सिंह, पत्रकार संघ के संस्थापक ब्रजेश शर्मा, कार्यकारणी अध्यक्ष कमलेश रायचंदानी, दीनानाथ गुर्जर, राजेश विश्वकर्मा, कैलाश साधवानी, मनोज शर्मा, अंकित श्रीवास्तव, अजय चौकसे , गोलू मेहर, हर्ष कुशवाहा, जितेश नंदवानी, हरीश तीर्थानी, संदीप पाठक सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- फाग के गीतों पर झूमे पत्रकार, गुलाल लगाकर एक दूसरे को दी बधाई संत हिरदाराम पत्रकार संघ का होली मिलन समारोह सम्पन्न Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com