728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय में शहीद हेमू कालानी जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय में शहीद हेमू कालानी जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन


बुधवार, दिनांक 23 मार्च, 2022, संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय में शहीद हेमू कालानी के जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम बलिदानी हेमू कालानी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के उपरान्त हीरो ज्ञानचंदानी, उपाध्यक्ष, शहीद हेमू कालानी ऐजूकेषनल सोसायटी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शहीद हेमू कालानी ने वीरता का परिचय देते हुए अल्प आयु में ही भारत माता के लिए अपने प्राणों का उत्सर्ग किया। इस अमूल्य स्वतंत्रता का युवा पीढ़ी सम्मान करें। छात्राओं के जीवन का यह स्वर्णिम समय है इसे उचित प्रबंधन द्वारा नई दिषा प्रदान करें। महाविद्यालय का निरन्तर प्रयास रहा है कि छात्राएं आत्मनिर्भर होकर सर्वश्रेष्ठ बनें। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. डालिमा पारवानी ने कहा कि अंग्रेजांे से स्वतंत्रता की लड़ाई में शहीद हेमू कालानी ने अदम्य साहस एवं वीरता का परिचय देते हुए वीर गति प्राप्त की। उनकी निडरता का पता इसी बात से लगाया जा सकता है कि अंग्रेजों द्वारा उनके साथियों का पता लगाने के लिए उन्हें प्रताड़ित किया गया, परन्तु वे सफल नहीं हो पाए। फाँसी की सजा के समय भी वह श्रीमद् भगवद् गीता का पाठ करते, गुनगुनाते निर्भिक भाव से मातृभूमि पर न्यौछावर हो गए। वह एक आदर्ष के रूप में सभी युवाओं का पथ प्रषस्त करते रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रो. विभा खरे, विभागाध्यक्ष, आहार एवं पोषण विभाग ने शहीद हेमू कालानी का संक्षिप्त परिचय देते हुए कहा कि स्वराज सेना, भारत छोड़ो आंदोलन और विदेषी वस्तुओं का बहिष्कार आदि में मुख्य भूमिका निभाते हुए आपने मातृभूमि को अपना सर्वस्व अर्पण किया। 


  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय में शहीद हेमू कालानी जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com