AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- दक्षिणी कमान अलंकरण समारोह का आयोजन सुदर्शन चक्र कोर द्वारा 3 ई.एम.ई केंद्र, भोपाल में 15 और 16 मार्च को.......
भोपाल में आयोजित होगा दक्षिणी कमान अलंकरण समारोह 2022 अपने वीरों को सम्मानित करने की सदियों पुरानी परंपरा को बनाए रखते हुए, भारतीय सेना हर साल नामित स्थानों पर क्षेत्रीय सेना कमांड के तत्वावधान में एक अलंकरण समारोह का आयोजन करती है। इस वर्ष, दक्षिणी कमान अलंकरण समारोह का आयोजन सुदर्शन चक्र कोर द्वारा 3 ई.एम.ई केंद्र, भोपाल में 15 और 16 मार्च 2022 को किया जाएगा। इस समारोह में भारतीय सेना अपने चयनित अधिकारियों, जूनियर कमीशंड अधिकारियों और अन्य रैंकों को सम्मानित करेगी । इन सभी को 26 जनवरी 2021 और 15 अगस्त 2021 को वीरता और विशिष्ट सेवा हेतू मेडल दे कर सम्मानित किया गया था ।अलंकरण समारोह की अध्यक्षता लेफ्टिनेंट जनरल जे.एस. नैन, परम विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, सेना मेडल, दक्षिणी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ करेंगे। इस दौरान वीरता और विशिष्ट सेवा पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही दक्षिणी कमान की उत्कृष्ट इकाइयों को विभिन्न क्षेत्रों में उनके प्रशंसनीय योगदान के लिए "दक्षिणी सेना कमांडर की यूनिट प्रशंसा" से भी सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के दौरान महार रेजिमेंटल सेंटर, ई.एम.ई सेंटर और एन.सी.सी की टुकड़ियों के द्वारा मार्च पास्ट का आयोजन भी किया जाएगा। समारोह का समापन भारतीय सेना के नई पीढ़ी के युद्धक उपकरणों के प्रदर्शन के साथ होगा।भारतीय सेना का एक बहुत ही गौरवशाली इतिहास रहा है। इसका प्रमाण 1999 में कारगिल संघर्ष के अलावा आजादी के बाद से लड़े गए चार प्रमुख युद्धों में है। वर्षों से, भारतीय सेना उत्तर पूर्व और जम्मू और कश्मीर में पनपे कई विद्रोहों का सामना कुशलता पूर्वक कर रही है ।भारतीय सेना के जवानों ने कई चुनौतियों और नौकरी की अत्यावश्यकताओं के बावजूद हमेशा गर्व के साथ खुद को संचालित किया है, चाहे वह सियाचिन ग्लेशियर की बर्फीली ऊंचाइयों हो, थार का चिलचिलाता रेगिस्तान या उत्तर पूर्व के घने जंगल हों । इसके अलावा, संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षा बलों के हिस्से के रूप में, विदेशी धरती पर भी भारतीय सेना की टुकड़ियों का योगदान अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गर्व का विषय रहा है।भारतीय सेना विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं के दौरान नागरिक प्राधिकरण की सहायता और COVID-19 महामारी के दौरान राहत प्रदान करने में सक्रिय रूप से शामिल रही है। भोपाल में आयोजित किया जा रहा अलंकरण समारोह इन शूरवीरो की बहादुरी, निस्वार्थ बलिदान की भावना, मातृभूमि के प्रति कर्तव्य पराण्यता और एक अधिक सक्षम और मजबूत राष्ट्र बनाने की अद्वितीय प्रतिबद्धता को सम्मान देने का कार्यक्रम है।
0 Comments:
Post a Comment