AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय में महिला स्वच्छता विषय पर वेबटाॅक का आयोजन।
शुक्रवार, दिनांक 25 मार्च, 2022, संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय के आहार एवं पोषण विभाग एवं वूमेन सेल के संयुक्त तत्वावधान में महिला स्वच्छता विषय पर वेब टाॅक का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देष्य किषोरवय छात्राओं को व्यक्तिगत स्वच्छता के विषय में आवष्यक जानकारी प्रदान करना था। इस वेबटाॅक में मुख्य वक्ता के रूप में नित्या चैधरी, ग्लोबल हन्ट फाउंडेषन उपस्थित थीं।कार्यक्रम में नित्या ने महिला स्वच्छता संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि महिलाओं की गरिमा एवं आत्मसम्मान को बनाए रखने के लिए आवष्यक है कि छात्राएं व्यक्तिगत स्वच्छता के प्रति जागरूक हों। स्वच्छता के विभिन्न तरीकों को व्यापक रूप से बताकर इसके प्रबंधन एवं स्त्रियों में होने वाले शारीरिक एवं मानसिक बदलाव पर विस्तार से बात की। यह वेबटाॅक कैंसर जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत बहुत षिक्षाप्रद था क्योंकि महिलाओं से संबंधित कैंसर का एक प्रमुख कारण स्वच्छता है। वेबटाॅक के अंत में परस्पर सवांदात्मक सत्र के दौरान महाविद्यालय की प्राध्यापिकाआंे एवं छात्राओं ने अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया। महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. डालिमा पारवानी ने आहार एवं पोषण विभाग एवं वूमेन सेल को बधाई देते हुए कहा कि सामाजिक स्तर पर यह एक महत्वपूर्ण विषय है। इस ज्ञानवर्धक वेबटाॅक से छात्राएं लाभान्वित हुईं।
0 Comments:
Post a Comment