AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- प्लास्टिक का उपयोग मानव जीवन व पर्यावरण के लिए हानिकारक - जगदीश आसवानी
भोपाल नगर निगम स्वच्छता ब्रांड अम्बेसडर पण्डित दीनदयाल उपाध्याय बोरवन क्लब के अध्यक्ष जगदीश आसवानी ने संतनगर के मुख्य बाजार व सब्जीमंडी में प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान के तहत संतनगर के व्यापारियों,छोटे दुकानदार व ग्राहकों से निवेदन किया व कहा की प्लास्टिक का न सिर्फ हामारे जीवन पर व पर्यावरण पर इसका बोहोत हानिकारक प्रभाव होता है,हमे अपने आपको स्वस्थ व पर्यावरण को साफ रखने के लिए अपने जीवन से प्लास्टिक को निकालना होगा,हमे प्लास्टिक के स्थान पर कपड़े से बने बैग का इस्तेमाल करना चाहिए,दुकानदारो को भी प्लास्टिक से बनी पॉलीथिन में समान ने देकर कपड़े या अन्य चीजों से बने बेगो में समान देना चाहिए,साथ ही साथ आसवानी द्वारा दुकानदार को कपड़े से बने बेग भी वितरित किये गए,सभी दुकानदारों ने आसवानी के बात का समर्थन करते हुए,कपड़े के बने बेगो का इस्तेमाल करने की हामी भरी,
0 Comments:
Post a Comment