728x90 AdSpace

Latest News

छतरपुर :- बुंदेलखंड का महाकुंभ बागेश्वर धाम में 22 मार्च से 30 तक जिले के हर गांव से महाकुंभ में

 विनोद मिश्रा M - 9584667429

छतरपुर :- बुंदेलखंड का महाकुंभ बागेश्वर धाम में 22 मार्च से 30 तक जिले के हर गांव से महाकुंभ में


भक्तो के शामिल होने पीठाधीश्वर भेज रहे निमंत्रण हर ब्लॉक के सरपंचों के साथ की बैठक, महायज्ञ में शामिल होने किया आग्रह।

छतरपुर देश विदेश के लाखों श्रद्धालुओं की आस्था के केंद्र बागेश्वर धाम में आगामी 20 मार्च से बुंदेलखंड का महाकुंभ शुरू हो रहा है। यह महाकुंभ 30 मार्च तक चलेगा। इस अवसर पर राम कथा के साथ ही 251 कुंडीय लक्ष्मी नारायण एवं  राम नाम महायज्ञ आयोजित होगा। महाकुंभ में छतरपुर जिले के हर गांव का भक्त शामिल हो इसके लिए बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने ब्लॉक स्तर पर सरपंच संघ की बैठक ली और उनसे महायज्ञ में शामिल होने का आग्रह किया। आयोजन की तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए छतरपुर विकासखंड के सरपंचों की बैठक ली। महाराज ने सरपंचों से आग्रह किया कि वे अपने अपने गांव के हर व्यक्ति को बागेश्वर धाम के महाकुंभ का निमंत्रण दे ताकि वे इस कार्यक्रम में भागीदार बनकर पुण्य प्राप्त कर सके। आयोजन की तैयारियों को युद्ध स्तर पर जारी रखा गया है। लाखों की संख्या में भक्तों के आने को ध्यान में रखकर तैयारियां की जा रही है । महाराज इसके पूर्व  लवकुशनगर और राजनगर विकास खंड के सरपंचों की बैठक ले चुके हैं। महाराज ने मीडिया के माध्यम से धर्म प्रेमियों से आग्रह किया है कि वे इस महायज्ञ में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हो। देश की प्रख्यात विभूतियां शामिल होंगी महायज्ञ में महाराज ने बताया कि देश की प्रख्यात विभूतियां महायज्ञ में शामिल होने पधार रही हैं। 9 दिनों तक चलने वाली राम कथा में धर्म चक्रवर्ती पद्म विभूषण जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज के मुखारविंद से श्रवण करने का अवसर प्राप्त होने वाला है। इस महायज्ञ में  जगतगुरु द्वाराचार्य मलूक पीठाधीश्वर राजेंद्र दास देवाचार्य महाराज, गोरी लाल कुंज वृंदावन के महंत रसिकाचार्य किशोर दास महाराज, साध्वी दीदी मां ऋतंभरा, पं बालक योगेश्वर दास महाराज, जगद्गुरु रामानंदाचार्य वल्लभाचार्य महाराज, योग गुरु स्वामी रामदेव, कल गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज, कृष्ण चंद्र ठाकुर जी महाराज, पं श्याम सुंदर पाराशर, चिन्मयानंद बापू महाराज, पं पुंडरीक गोस्वामी जी, पं. देवकीनंदन ठाकुर  को आने हेतु आमंत्रित किया गया है।गाँव गाँव पीले चावल देकर किया आमंत्रण, जिस मौके पर जनपद अध्यक्ष राजेन्द्र मोनू यादव, छतरपुर विधायक पुत्र निखिल चतुर्वेदी सहित ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए सरपंच एवं ग्रामीण प्रतिनिधि के रूप में लोग उपस्थित रहे।।



  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: छतरपुर :- बुंदेलखंड का महाकुंभ बागेश्वर धाम में 22 मार्च से 30 तक जिले के हर गांव से महाकुंभ में Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com