AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- अपने जन्मदिवस पर 1 पौधा लगाकर प्रकति का आभार प्रकट करे - जगदीश आसवानी
मुख्यमंत्री द्वारा चलाये जा रहे 1 से 5 मार्च तक अंकुर अभियान के तहत आज पण्डित दीनदयाल उपाध्याय वोरवन क्लब के अध्यक्ष जगदीश आसवानी के नेतृत्व में फंदा ऑर्गेनिक फार्म में समाजसेवी बहादुर सिंह सोलंकी के जन्मदिन पर पौधरोपण किया गया व फ़ोटो वायुदूत एप पर डाउनलोड किया,व आसवानी द्वारा सभी लोगो से निवेदन किया कि व अपने जन्मदिवस पर 1 पौधा जरूर लगाएं,व बताया कि कल 4 मार्च को मुक्तिधाम संतनगर में पौधरोपण किया जाएगा,इस खास मौके पर शेट्टी चंदनानी, रविनारायन सतानी मोजूद रहे
0 Comments:
Post a Comment