AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन।
मंगलवार, दिनांक 08 मार्च, 2022, संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय, भोपाल में वूमन सेल द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिला दिवस के लिए इस वर्ष की थीम है - भविष्य के लिए वर्तमान में लैंगिक समानता को अपनाएं। कार्यक्रम का उद्देष्य छात्राओं को लैंगिक समानता के प्रति जागरूक करना तथा यह क्यों महत्वपूर्ण है, समझाना था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुश्री सोनल श्रीवास्तव, अध्यक्ष, नेटलिंक साॅफ्टवेयर प्राईवेट लिमिटेड उपस्थित थीं।महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. डालिमा पारवानी ने अपने स्वागतीय उद्बोधन में कहा कि आज का दिन स्त्रियों के लिए अपनी शक्ति पहचानने का दिन है। छात्राएं चुनौतियों का सामना करते हुए कौषल विकास एवं जीवन मूल्य का निर्माण करें। यह महाविद्यालय शक्ति पुंज के समान है। अपना लक्ष्य निर्धारित कर सुखद भविष्य के लिए दृष्टि निर्मित करें। छात्राएं स्वयं अपनी लीडर बनें। मुख्य अतिथि सोनल श्रीवास्तव ने अपने वक्तव्य में कहा कि मैं नारी सषक्तिकरण की बात नहीं करती क्यों कि स्त्री नवीन जीवन सृजन कर सकती है, अतः वह प्रकृति प्रदत्त ही सषक्त है। छात्राएं जीवनपर्यन्त अपनी शक्ति अथवा पद का दुरूपयोग न करें। आपने कहा कि हमारी पूर्व पीढ़ी ने बहुत संघर्ष किया है अतः सुविधाओं का सकारात्मक उपयोग करें। महिलाएं समूह एवं सहयोग के साथ कार्य करें क्योंकि स्त्रियों में एक समय में बहुत सारे कार्यों को करने की सामथ्र्य है। महाविद्यालय प्रबंधन ने समस्त महाविद्यालयीन स्टाफ को कार्यक्रम के सफल आयोजन एवं महिला दिवस की हार्दिक बधाई दी।
0 Comments:
Post a Comment