728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- साधु वासवानी स्वषासी महाविद्यालय में स्व. अजीत डेटानी मेमोरियल संभाग स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2022।

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- साधु वासवानी स्वषासी महाविद्यालय में स्व. अजीत डेटानी मेमोरियल संभाग स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2022।


साधु वासवानी स्वषासी महाविद्यालय में र्स्व.श्री अजीत डेटानी मेमोरियल संभाग स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता 2022 में अंतिम दिन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भगवानदास सबनानी, महामंत्री भाजपा म0प्र0,  दिनेश कौशल, एडीशन एमपी, भोपाल विशेष अतिथि, वासदेव वाधवानी, अध्यक्ष नव युवक सभा स्कूल बैरागढ़,  राजेश हिंगोरानी, माधु चांदवानी, महासचिव, पूज्य सिंधी पंचायत, बैरागढ़, साधु वासवानी एज्युकेशनल सोसायटी के सदस्यों, महाविद्यालय प्राचार्य एवं उपस्थित गणमान्य नागरिकों के साथ सरस्वती माता की प्रतिमा, संत हिरदाराम साहिब एवं र्स्व.श्री अजीत डेटानी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  भगवानदास सबनानी उद्बोधन में प्रतियोतिा में शामिल सभी खिलाड़ियों को अपने जीवन में खेल भावना को महत्व देने के लिए बधाई दी एवं प्रतियोगिता विजयी होने की शुभकामनोऐं दी । कार्यक्रम के अध्यक्ष  दिनेश कौशल, ने प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को बधाई दी एवं भविष्य में और आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा प्रदान दी एवं विद्यार्थियों को खेलों में आगे बढ़ने के लिए खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए । पुलिस विभाग इसके लिए सदा तत्पर है । आप कभी भी इसका लाभ ले सकते हैं दयालदास डेटानी, अध्यक्ष साधु वासवानी एज्यु0 सोसायटी, बैरागढ़ ने अपने उद्बोधन में बताया कि पिछले 6 वर्षों से स्व. अजीत डेटानी मेमोरियल संभाग स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । जिससे अलग अलग महाविद्यालय के खिलाड़ियों का इस प्रतियोगिता में भाग लिया जाता है । सोसायटी के महासचिव राजेन्द्र मनवानी ने  बताया कि महाविद्यालय की स्थापना 1979 में संत शिरोमणी हिरदाराम साहिब के प्रेरणा से की गयी । महाविद्यालय को स्वं0  दातार सिंह द्वारा जमीन प्रदान की गई । वर्तमान में महाविद्यालय आत्मनिर्भर है एवं प्रदेश में महविद्यालय का स्थान तृतीय है । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 अनिल कुमार सिंह ने अपने उद्बोधन में बताया कि महाविद्यालय को ‘नेक’ द्वारा ‘ए’ ग्रेड प्रदान किया गया है । 2016 को महाविद्यालय को स्वशासी दर्जा प्राप्त हुआ । हमारे महाविद्यालय में उत्कृष्ट विद्यार्थियों के लिए सुपर 30 की कक्षा का आरंभ किया गया जिसमें विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है ।प्रतियोगिता में आज जवाहर टीम एवं एम पी पुलिस टीम के बीच वॉलीबॉल सेमीफाइल खेला गया जिसमें म0 पी0 पुलिस विजय रही पूर्व में फाइनल में पहुंची कमलनाथ टीम तथा एम0पी पुलिस के बीच फाइनल खेला गया जिसमें एम0पी पुलिस वॉलीबॉल प्रतियोतिा में विजेता रही विजेता टीम एम0पी0पुलिस, को प्रथम पुरस्कार के रूप में 11000/- एवं उप विजेता टीम कमलनाथ टीम को 5100/- का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया ।इस अवसर पर साधु वासवानी एज्यूकेष्नल सोसायटी के सचिव अशोक आडवानी कोषाध्यक्ष दिनेश वाधवानी ,  राजकुमार मनवानी, जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 वाई पी सिंह, गणमान्य नागरिक, पत्रकार, सहायक प्राध्यापक, एन.सी.सी एवं एन.एस.एस अधिकारी, स्वयं सेवक, कर्मचारी एंव बड़ी संख्या में महाावि़द्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 ए.एल.नारवानी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिये कार्यक्रम प्रभारी डॉ0 प्रवीण श्रीवास्तव द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया ।



  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- साधु वासवानी स्वषासी महाविद्यालय में स्व. अजीत डेटानी मेमोरियल संभाग स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2022। Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com