AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- विधायक रामेश्वर शर्मा ने कश्मीरी हिन्दुओ के साथ देखी द कश्मीर फ़ाइल.....
ये फ़िल्म नही हकीकत है, आंख बंद कर लेने से रात नही हो जाती-रामेश्वर शर्मा मंगलवार को विधायक रामेश्वर शर्मा ने कोलार के डीडीएक्स सिनेमा घर मे कोलार में निवासरत कश्मीरी हिन्दुओ और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ 1990 में कश्मीर में हुए नरसंहार की सच्ची कहानी पर आधारित "द कश्मीर फ़ाइल" देखी । इस अवसर पर विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा यह फ़िल्म नही हकीकत है । आंख बंद कर लेने से रात नही हो जाती है । क्या हुआ था कश्मीर में ?
कैसे रातों रात कश्मीरी हिन्दुओ को कश्मीर से भगा दिया गया । बीच सड़को पर हिन्दू बहन बेटियों के साथ बलात्कार हुए, पिता को बच्चो के सामने जान मारा गया और बच्चो को उनके पिता के सामने मुस्लिम कट्टरपंथियों ने जो नाच कश्मीर में खेला उसे भुलाया नही जा सकता । कश्मीरी हिन्दुओ का पुनर्वास तो छोड़िए कांग्रेस के दवाब में आज तक उन हिन्दुओ के दर्द की कहानी लिखने नही दी गयी । शर्मा ने द कश्मीर फ़ाइल के निर्माता एवं सभी पात्रों को बधाई शुभकामनाएं दी । उन्होंने कहा कि द कश्मीर फ़ाइल हमें बताती है तब हिन्दुओ से क्या चूक हुई थी जो हमे आने वाले भविष्य में ध्यान रखनी है । शर्मा ने सभी को द कश्मीर फ़ाइल देखने की अपील की । जहाँ हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है और भारत माता के जयकारे द कश्मीर फ़ाइल शुरू हो से पहले जहाँ हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है, जो कश्मीर हमारा है वो सारे का सारा है और भारत माता की जय के नारों से पूरा सिनेमा घर गूंज उठा ।
0 Comments:
Post a Comment