728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- सुदर्शन चक्र कोर तत्वावधान में आयोजित दक्षिणी कमान अलंकरण समारोह में सेना के शूरवीरों का हुआ सम्मान

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- सुदर्शन चक्र कोर तत्वावधान में आयोजित दक्षिणी कमान अलंकरण समारोह में सेना के शूरवीरों का हुआ सम्मान


दक्षिणी कमान अलंकरण समारोह 14-16 मार्च 2022 तक सुदर्शन चक्र कोर के तत्वावधान में 3 ई.एम.ई केंद्र, बैरागढ़, भोपाल में आयोजित किया गया। लेफ्टिनेंट जनरल जे एस नैन, परम विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, सेना मेडल, जनरल ऑफिसर  कमांडिंग-इन-चीफ, दक्षिणी कमान ने 55 सैन्यकर्मियों को वीरता और विशिष्ट सर्विस के लिए मेडल देकर सम्मानित किया एवम दक्षिणी कमान की 20 यूनिटों को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए दक्षिणी कमान आर्मी कमांडर यूनिट प्रशंसा पुरस्कार प्रदान किया। इस कार्यक्रम में महार रेजिमेंटल सेंटर, 3 ईएमई सेंटर और एनसीसी के टुकड़ियों द्वारा एक उत्साहवर्धक मार्च पास्ट का आयोजन किया गया । इस आयोजन के प्रमुख आकर्षणों में से एक भारतीय सेना के नई पीढ़ी के लड़ाकू उपकरणों का एक विस्तृत प्रदर्शन भी था। इस अवसर पर दर्शकों को संबोधित करते हुए, सेना कमांडर ने पुरस्कार विजेताओं और यूनिट प्रशंसा प्राप्त करने वालों को बधाई दी और पुरस्कार विजेताओं के असाधारण साहस और प्रदर्शन का अनुकरण करने के लिए सभी रैंकों का आह्वान किया। सेना कमांडर ने अपने संबोधन के दौरान उल्लेख किया कि "निस्वार्थ सेवा और वीरता के ऐसे कृत्यों का सम्मान करना हमारे शूरवीरों के अतुलनीय साहस, बहादुरी और देश के प्रति समर्पण की पहचान है जो शब्दों में पूरी तरह बताई न जा सके लेकिन सेना में हर रैंक को प्रेरित करता है । भारतीय सेना की सर्वोत्तम परंपराओं में हमारे महान राष्ट्र के सम्मान और देश की गरिमा को बनाए रखने की भावना को ऐसे साहस और कर्तव्य के प्रति समर्पण के कार्यों से जीवित रखा जाता है। उन्होंने 11 राज्यों और चार केंद्र शासित प्रदेशों में दक्षिणी कमान के जिम्मेदारी के क्षेत्र में सिविल एजेंसियों के साथ अंतर सेवा समन्वयऔर सौहार्द के महत्व पर भी प्रकाश डाला। समारोह के बाद उपस्थित लोगों के साथ बातचीत के दौरान, उन्होंने कोविड महामारी के बावजूद सभी स्तर पर उत्कृष्ट युद्ध परिचालन तैयारियों को सुनिश्चित करने के लिए सभी रैंकों के प्रयासों की सराहना की।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- सुदर्शन चक्र कोर तत्वावधान में आयोजित दक्षिणी कमान अलंकरण समारोह में सेना के शूरवीरों का हुआ सम्मान Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com