AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- हिन्दू नववर्ष पर कर्म श्री का अखिल भारतीय कवि सम्मेलन 2 को, गूंजेंगे देशभक्ति के तराने
विधायक रामेश्वर शर्मा ने किया स्थल निरीक्षण भोपाल।हिंदू नववर्ष पर कर्म श्री का अखिल भारतीय कवि सम्मेलन की व्यापक तैयारियों के लिए बुधवार सुबह विधायक रामेश्वर शर्मा ने अटल पथ प्लेटिनम प्लाजा, माता मंदिर टीटी नगर भोपाल का स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान नगर निगम, पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे। ज्ञात हो कि पिछले दो दशकों से कर्मश्री संस्था द्वारा हिन्दू नववर्ष गुड़ी पड़वा चेतीचाँद के दिन अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में इस वर्ष भी 2 अप्रैल को हिन्दू नववर्ष पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।कर्मश्री संस्था के अध्यक्ष एवं हुजूर विधानसभा से विधायक रामेश्वर शर्मा ने बुधवार सुबह कार्यक्रम का स्थल निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाएं देखाी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की कार्यक्रम स्थल पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की जाए। इसी के साथ कवि सम्मेलन सुनने आने वाले श्रोताओं महिला एवं पुरूषों के लिए अलग-अलग बैठक व्यवस्था अटल पथ पर की गई है। शर्मा ने कहा कि हिन्दू नववर्ष, गुड़ीपड़वा और नवरात्रि पर उत्साह से हिन्दू समाज मनाएगा। अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के दिन 2 अप्रैल को भारतीय परंपरानुसार श्रोताओं का तिलक लगाकर स्वागत किया जाएगा। यहां हजारों श्रोताओं को बैठने की व्यवस्था की जा रही है।
0 Comments:
Post a Comment