728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- फादर एग्नेल विद्यालय में दस दिवसीय विशेष ग्रीष्म शिविर का समापन हुआ।

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- फादर एग्नेल विद्यालय में दस दिवसीय विशेष ग्रीष्म शिविर का समापन हुआ।


 फादर एग्नेल विद्यालय में आयोजित दस दिवसीय विशेष ग्रीष्म शिविर का को समापन कार्यक्रम हुआ द्य इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल हरी प्रसाद द्विवेदीए विशिष्ट अतिथि डॉ एम एस पवार ए प्रबंधक फादर हाबिल मिंज एफादर एले्ग्जेंडरए  विद्यालय के प्राचार्य सोजन जोसेफ  एवम  अभिभावकगण उपस्थित रहेद्य लेफ्टिनेंट कर्नल एसपी दिवेदी ने संबोधित करते हुए बताया कि जीवन में सफल होने के लिए अनुशासन और विनम्रता आवश्यक हैद्य   विद्यार्थी जीवन को एक उद्देश्य के साथ जीना ही सच्ची सफलता है


द्य इस दस दिवसीय कार्यक्रम  में   विभिन्न प्रकार की खेल कूद गतिविधियों एवम विभिन्न कलाओं जैसे क्रिकेटए फुटबॉलए वॉलीबॉलए बैडमिंटनए टेबल टेनिसए नृत्यए गायनए वादनए गिटारए पियानोए ताइक्वांडोए एरोबिक्सए चित्रकारीए ट्रैक एंड फील्डए रिक्रिएशनल गेम्सए का  निःशुल्क आयोजन किया गया  जिसमें छात्रों ने बड़ी संख्या में भाग लियाद्य आज समापन के अवसर पर भी विभिन्न कलाओं  का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने समर कैंप में सीखी हुई कलाओं का सफल प्रदर्शन किया द्य प्रत्येक विधा के सहभागियों को प्रोत्साहन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।द्य इस कार्यक्रम में बच्चों के साथ.साथ अभिभावकों ने भी आनंद पूर्ण उत्साह दिखाया और उन्होंने  इस दस दिवसीय कार्यक्रम के लिए समस्त विद्यालय परिवार का धन्यवाद किया।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- फादर एग्नेल विद्यालय में दस दिवसीय विशेष ग्रीष्म शिविर का समापन हुआ। Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com