AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- महिला दिवस के अवसर पर बाॅलीवुड दिवस थीम पर किया रैंप वाल्क और डांस.....
संत हिरदाराम नगर लालघाटी स्थित आर्ट स्टूडियो पर महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी थीम बाॅलीवुड दिवस पर रखी गई थी। इसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने बॉलीवुड अदाकाराओं की तरह अपने आपको तैयार करके उन्हीं के गानों पर रैंप वाल्क की एवं डांस किया। आयोजक हितेन करोसिया ने बताया कि विजेताओं की घोषणा तीन कैटेगरी में की गई। बेस्ट वाल्क विनर खुशबू जोधानी, बेस्ट ड्रेस विनर कंचन लालवानी एवं बेस्ट ओवरऑल पर्सनालिटी विनर नेहा समैया रही। जिन्हें पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया।
0 Comments:
Post a Comment