AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- साधु वासवानी स्वषासी महाविद्यालय में पुरस्कार वितरण एवं प्रतिभा अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया ।
पुरस्कार वितरण एवं प्रतिभा अलंकरण समारोह संपन्न साधु वासवानी स्वषासी महाविद्यालय में पुरस्कार वितरण एवं प्रतिभा अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि माननीय हूजूर विधायक एवं पूर्व प्रोटेम स्पीकर रामेष्वर शर्मा एवं विषेष अतिथि राजेष हिंगोरानी पूर्व जोनल अध्यक्ष भाजपा, की गरिमामय उपस्थिति में दिनांक 05/04/2022 को संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि द्वारा माँ सरस्वती, साधु टी.एल. वासवानी, संत हिरदाराम जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर की गई। तदुपरांत छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना गायन किया गया साधु वासवानी ऐज्युकेष्नल सोसायटी के महासचिव राजेन्द्र मनवानी द्वारा मुख्य अतिथि एवं विषेष अतिथियों को पुष्पमाला एवं पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया एवं महा0 की स्थापना से लेकर वर्तमान की उपलब्धियों के विषय में चर्चा की। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. ए.के. सिंह ने स्वागत भाषण दिया तथा सत्र 2021-22 का महाविद्यालय की प्रगति का प्रतिवेदन पढ़ा जिसमें उन्होने बतलाया की महाविद्यालय में रोजगार उन्मुखी डिप्लोमा कोर्सेस जैसे फैषन डिज़ाईनिंग, टैली एकाउंटिंग, डिजिटल मार्केटिंग, वेब डिज़ाईनिंग, टैक्सेषन विथ जीएसटी आदि डिप्लोमा कोर्सेस संचालित किये जा रहे है । साथ ही इस सत्र में नए कोर्स बीए मैथेमेटिक्स, बीएससी क्लीनिकल न्यूट्रेषन एवं डायटेटिक्स, बी.काॅम आॅनर्स, बीए. कम्प्यूटर प्रारंभ किये गए है तथा महाविद्यालय में संचालित सुपर 30 योजना के बारे में बताया जिसमें विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी निःषुल्क कराई जाती है तथा कैरियर मार्ग दर्षन, व्यक्तित्व विकास, पाठ्य पुस्तकें आदि सेवाएं विद्यार्थीयों को प्रदान की जाती है जिसका खर्च महाविद्यालय द्वारा वहन किया जाता है। महाविद्यालय में सत्र 2021-22 में आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों (यूफोरिया 2022) के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिता जैसे रंगोली, प्रष्नमंच, अंताक्षरी, डांस एवं गायन तथा विभिन्न खेलकूद में बेडमिंटन, शतरंज, वाॅलीबाॅल, टेबिल टेनिस एवं एथलेटिक्स आदि प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार दिये गये। महाविद्यालय की विभिन्न कक्षओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थीयों को श्री राम बक्षानी , स्व. थध्दाराम ज्ञानचंदानी , स्व. जनकराम अडवानी, स्व. मूलचंद मनवानी, स्व. दयाराम दरयानी, स्व नानकराम वाधवानी जी, स्व. कांता दरियानी की स्मृति में नगद पुरस्कार दिये गए है। मुख्य अतिथि रामेष्वर शर्मा ने सर्वप्रथम विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनाएं देते हुए बरकतउल्ला वि.वि. में महाविद्यालय की स्थिति की सराहना करते हुए कहा कि महाविद्यालय संत हिरदाराम नगर क्षेत्र का एक मात्र ऐसा महाविद्यालय है जो उच्च गुणवत्ता की षिक्षा प्रदान कर रहा है। रामेष्वर शर्मा के जोषिले भाषण में नए भारत निर्माण एवं भारत के राष्ट्र ध्वज को विष्व में मजबूती से फहराने की बात कही। साथ ही प्रधानमंत्री के नृेतत्व में बदलाव की शूरूआत एवं भारत की समप्रभुता और अखण्डता के लिये युवओं को प्रेरित करते हुए शहीदों द्वारा दिये गए शौर्य एवं बलिदान को याद किया और युवाओं का आवहन किया कि वे स्वतत्रता को धरोहर समझकर नए राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे। इस अवसर पर सोसायटी के पदाधिकारियों एवं महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा मुख्य अतिथि रामेष्वर शर्मा जी एवं विषेष अतिथि राजेष हिंगोरानी जी को स्मृति चिन्ह, शाॅल एवं श्रीफल देकर सम्मनित किया गया।इस अवसर पर साधु वासवानी एज्युकेष्नल सोसायटी, के सचिव अशोक आडवानी, आडीटर हेमंत आसवानी,
0 Comments:
Post a Comment