AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- मिठी और नवनिध स्कूलों में लगे 535 विद्यार्थियों को कोवेक्सिन टीके।
टीकाकरण शरीर में कोरोना के विरुद्ध पहरेदार जैसा . डॉण् रामहित कुमार जन.जीवन को अस्त.व्यस्त करने वाली एवं जानलेवा महामारी कोरोना से उबरने के लिए वैक्सीन ही उम्मीद की किरण है द्य इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु संत शिरोमणि हिरदाराम साहिब जी के पावन आशीष तथा श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी के मार्गदर्शन व प्रेरणा से आज दिनांक 3 जनवरी 2022 को जिला प्रशासन के निर्देशानुसार शहीद हेमू कालानी एजुकेशनल सोसाइटी से संबद्ध नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल तथा मिठ्ठी गोविंदराम पब्लिक स्कूल में 15 वर्ष से 18 वर्ष की आयु वर्ग के विद्यार्थियों हेतु कोविड.19 के विरुद्ध टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। दोनों विद्यालयों के कुल 535 विद्यार्थियों अर्थात 72ः को टीके लगे जो कि सिविल हॉस्पिटल की प्रशिक्षित नर्सों आकांक्षा लखेराए राजा नामदेवए राजकुमारी एवं राधा वर्मा द्वारा लगाए गए। दोनों स्कूलों ने इन नर्सों और सिविल अस्पताल के लिए आभार व्यक्त किया। टीकाकरण कार्यक्रम का अवलोकन स्थानीय सिविल अस्पताल के अधीक्षक डॉण् रामहित कुमार एवं नजूल तहसीलदार श्री विवेक व्यास द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ कुमार ने ऑब्जरवेशन कक्ष में बैठे विद्यार्थियों को बताया कि टीका शरीर में कोरोना के विरुद्ध एक पेहेरदार जैसा कार्य करता है। किसी को भी टीके से घबराने या डरने की जरूरत नहीं है। इसके साइड इफ़ेक्ट बहुत कम लोगों में होते हैं वो भी केवल कुछ समय के लिए बुखार के रूप में। बच्चों को आज पहला डोज़ लगा है। ठीक 28 दिन बाद उन्हें दूसरा डोज़ लगवाना जरूरी है। उन्होने दोनों स्कूलों द्वारा की गई व्यवस्थाओं की प्रशंसा की। सोसायटी के उपाध्यक्ष हीरो ज्ञानचंदानीए सचिव एण्सीण् साधवानीए सह.सचिव के एल रामनानीए सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय से डॉ एम डी भगतानी एवं दोनों विद्यालयों के प्राचार्य श्रीमती अमृता मोटवानी एवं डॉण्अजय कांत शर्मा द्वारा यह सुनिश्चित किया गया कि टीकाकरण संबंधी सभी व्यवस्थाएं समुचित ढंग से की गई हों ताकि इस टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके द्य विद्यार्थियों के अध्ययन में कोई रुकावट न आए एइस हेतु उत्तम स्वास्थ्य के लिए कोविड.19 के विरुद्ध टीकाकरण ही सुरक्षित विकल्प है।
विद्यालय द्वारा टीकाकरण से संबंधित आवश्यक जानकारी जैसे नाश्ता करने के पश्चात टीका लगवानाए आधार कार्ड साथ लानाए को.विन एप पर रजिस्ट्रेशन करवाना आदि पूर्व में ही विद्यार्थियों को फोन द्वारा दी गई थी। टीकाकरण का समय प्रातः 8रू00 बजे से सायं 5रू00 बजे तक निर्धारित किया गया। विद्यार्थियों को टीकाकरण के पश्चात आधे घंटे तक ऑब्जर्वेशन में रखा गया । कई विद्यार्थियों ने अपने अभिभावकों के सामने अपना टीकाकरण करवाया। विद्यालय प्रबंधन एवं समस्त स्टाफ ने शासन के निर्देशानुसार कोविड.19 के सभी नियमों का पालन कर इस कार्यक्रम में पूर्ण सजगता के साथ अपना सहयोग दिया। इस कोविड . 19 टीकाकरण कार्यक्रम में अभिभावकों एवं विद्यार्थियों के चेहरे पर भी एक नई आशा और उत्साह दिखाई दिया । विद्यार्थियों ने बताया कि टीके के बाद वे अब और अधिक उत्साह से स्कूल आएंगे।
0 Comments:
Post a Comment