AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- भारत सरकार द्वारा कोविड.19 के बचाव हेतु बच्चों के टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई है।
अतः आज दिनांक 04ण्01ण्2022 को विद्यालय परिसर में चार कमरों का सेंटर बनाया गया 15 से 18 वर्ष की आयु वर्ग के विद्यार्थियों का टीकाकरण सिविल अस्पताल की प्रक्षिशित नर्स प्रमिला पवार द्वारा किया गया
द्य टीकाकरण कार्यक्रम का अवलोकन ळवअजण् ठवले ैबीववस की संकुल प्राचार्य एवं उनके साथियों तथा सभा के अध्यक्ष वासुदेव वाधवानी जीए महासचिव राजेश हिंगोरानी जीए सचिव महेश दयारामानी एविमला हिंगोरानी द्वारा किया गया द्य इस अवसर पर सभा के अध्यक्ष वासुदेव वाधवानी ने ऑब्जरवेशन कक्ष में बैठे विद्यार्थियों को बताया कि टीका वर्तमान में चल रही विस्व्यापी महामारी से बचने का एक उत्तम रामबाण तरीका हे तथा ज्यादा से ज्यादा टीका. करन अति आवश्यक हे तथा केण् टीण् शाहनी स्कूल के बालको ने बड चड कर भाग लिया तथा केण् टीण् शाहनी स्कूल के बालको ने बड चड कर भाग लिया
0 Comments:
Post a Comment