AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय में छात्र उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन।
गुरूवार, दिनांक 06 जनवरी, 2022, संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय के टेªनिंग एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें - विषय पर छात्र उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विषय विषेषज्ञ के रूप में श्री आनंद सबधानी, निदेषक, सबधानी कोचिंग इंस्टीट्यूट उपस्थित थे। कार्यक्रम का उद्देष्य स्नातक स्तर की छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु मार्गदर्षन प्रदान करना था, जिससे कि छात्राएं प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर भविष्य निर्माण कर सकें।अपने स्वागतीय उद्बोधन में महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. डालिमा पारवानी ने कहा कि वर्तमान समय में प्रतिस्पर्धा निरन्तर बढ़ती जा रही है।
किसी भी क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करने के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करना आवष्यक है। इन परीक्षाओं में सफल होने के लिए उत्तम रणनीति महत्वपूर्ण कड़ी है। छात्राएं अपने कॅरियर को बेहतर बनाने के लिए कठिन परिश्रम के साथ सुनियोजित तरीके से लक्ष्य प्राप्त करें। संस्था के सचिव ए.सी. साधवानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए संस्था प्रतिबद्ध है। कोचिंग की सहायता से अल्प समय में उचित प्रबंधन के माध्यम से सफलता प्राप्त की जा सकती है। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आनंद सबधानी ने अपने वक्तव्य में कहा कि छात्राएं माता-पिता के सपनों को सकारात्मक रूप में ग्रहण करें तथा उन्हें गर्व करने का अवसर प्रदान करें। छोटे-छोटे प्रसंगों के माध्यम से उन्होंने सरकारी रोजगार की महत्ता को बताया तथा विभिन्न क्षेत्रों की संक्षिप्त जानकारी प्रदान करते हुए गणित, तार्किक ज्ञान, हिन्दी, अंग्रेजी, कम्पयूटर, सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक घटना क्रम आदि विषय की तैयारी करने के लिए कहा। उन्होंने छात्राओं को कहा कि रूचि के अनुसार लक्ष्य निर्धारित करें एवं दृढ़ निष्चय, कठिन परिश्रम, सकारात्मक विचारधारा, समय प्रबंधन तथा आत्मविष्वास के साथ सफलता प्राप्त करें। कार्यक्रम छात्राओं के लिए रोचक, ज्ञानवर्धक एवं ऊर्जा से परिपूर्ण रहा। महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु समस्त टेªनिंग एवं प्लेसमेंट सेल को हार्दिक बधाई देकर सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।
0 Comments:
Post a Comment