सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233
बैरसिया :- केंद्र सरकार द्वारा संचालित किसान सभा ऐप का बेरसिया में हुआ शुभारंभ।
बेरसिया।।गुरुवार को बैरसिया स्थित कृषि मंडी में आयोजित कार्यक्रम किसान सभा एप का शुभारंभ किया गया इस योजना का संचालन क्लॉक बेरसिया में मां दुर्गा इंटरप्राइजेज एंड शीला फाउंडेशन के माध्यम से किया जा रहा है जिला फाउंडेशन जिसकी आज नींव रखी जा रही है जिसके चेयरमैन भैया लाल साहू एवं प्रोपराइटर राजेंद्र साहू है इनकी कंपनी के माध्यम से उक्त केंद्र सरकार की योजना किसान सभा कार्ड से किसानों को अवगत कराया जाएगा तथा तहसील स्तर पर किसान सभा कार्ड बनाने का कार्य किया जाएगा इस योजना का मुख्य लाभ किसानों मंडी डीलरों ट्रक मालिक ट्रांसपोर्ट कंपनी उपभोक्ताओं किसान संगठन को मुख्य रूप से किसान सभा ऐप के माध्यम से एक प्लेटफार्म पर जोड़ा जाएगा जिसमें एक ही छत के नीचे यह सभी अपने व्यापार को गति प्रदान कर सकेंगे तथा अपनी आय मैं दुगना लाभ प्राप्त कर सकेंगे इस योजना के माध्यम से किसान अपनी लागत का उचित मूल्य मंडी डीलरों से एप के माध्यम से प्राप्त कर सकेगा तथा मंडी डीलरों को उच्च श्रेणी किसान की जानकारी व समस्त अपने क्षेत्र व अन्य क्षेत्रों में किसान की पैदावार का अनुभव व उनको उचित मूल्य पर उक्त फसल का मूल्यांकन करना संभव होगा तथा इसी चयन प्रणाली में छोटे-बड़े ट्रक ट्रांसपोर्ट कंपनी को किसान व मंडी डीलर के बीच सूचना माल की खरीदी की जानकारी ऐप के माध्यम से मिल सकेगी तत्पश्चात उक्त सूचना को उक्त ट्रक मालिक के द्वारा किसानों से ऐप के माध्यम से उचित दर में संपर्क कर ट्रांसपोर्ट बुक कर सकेगा इस प्रकार से उक्त किसान सभा कार्ड के माध्यम से किसान एक दूसरे के सहयोग से अपने व्यापार को आसानी से साक्षात्कार कर सकेगा तथा उचित मूल्यों पर किसान अपनी फसल विक्रय करने हेतु स्वतंत्र रहेगा तथा उचित मूल्य दर में संपर्क कर ट्रांसपोर्ट बुक कर सकेगा इस प्रकार से उक्त किसान सभा कार्ड के माध्यम से किसान एक दूसरे के सहयोग से अपने व्यापार को आसानी बड़ा सकेगा तथा उचित मूल्यों पर किसान अपनी फसल विक्रय करने हेतु स्वतंत्र रहेगा तथा उचित मूल्य पर मंडी डीलर व्यापारी किसान का माल प्राप्त कर सकेगा व समस्त छोटे बड़े किसानों की जानकारी प्राप्त कर सकेगा तथा छोटे बड़े ट्रक मालिक अपने आवागमन में रुकी हुई दिशा को भी गति प्रदान कर सकेगा अर्थात भाड़े की जानकारी तथा उक्त भाड़े को ऐप के माध्यम से उचित राशि मूल्य पर बुक कर सकेगा तथा उक्त योजना का लाभ प्राप्त कर सकेगा इस योजना के तहत मंडी प्रांगण बेरसिया में उक्त किसानों की मौजूदगी में किसानों के हितकारी योजना का शुभारंभ किया गया जिसमें समस्त वरिष्ठ नगर जिला के नेता पदाधिकारी का मंडी व्यापारी बंधु समस्त ट्रांसपोर्ट कंपनी मालिक समस्त खाद्य बीज विक्रेता बंधु तथा मंडी समिति के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहें और इस योजना से अवगत हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे गोपाल सिंह मीणा जानकी प्रशाद बैरागी, रमेश साहू, पहलाद सिंह यादव, कुबेर सिह गुर्जर, राज ठाकुर, मदन सिंह ठाकुर, आशीष सारड़ा, ब्रज गोपाल नामदेव, किसान, समस्त व्यापारी मौजूद रहे जिन्हें शीला फाउंडेशन के माध्यम से प्रतीक चिन्ह देकर फाउंडेशन की नींव रखी गई।
0 Comments:
Post a Comment