728x90 AdSpace

Latest News

भोपाल :- 170 करोड़ की सौगातो के साथ सीएम शिवराज आ रहे है कोलार 162 करोड़ की सीवेज योजना, सहस्त्रबाहु ब्रिज का करेंगे शुभारम्भ।

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

भोपाल :- 170 करोड़ की सौगातो के साथ सीएम शिवराज आ रहे है कोलार 162 करोड़ की सीवेज योजना, सहस्त्रबाहु ब्रिज का करेंगे शुभारम्भ।


भोपाल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 6 अप्रैल को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर कोलार को लगभग 170 करोड़ की सौगातों के साथ कोलार पहुँच रहे है यह जानकारी क्षेत्रीय हुज़ूर विधायक एवं पूर्व प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने देते हुए बताया की बुधवार 6 अप्रैल शाम छह बजे कोलार के जेके अस्पताल के पास मुख्यमंत्री जी 162 करोड़ की लागत से सीवेज नेटवर्क एवं सनखेड़ी मे नव निर्मित 32 एमएलडी की क्षमता वाले सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट पंप हाउस सहित सम्पूर्ण सीवेज योजना का शुभारम्भ करेंगे।सहस्त्रबाहु पुल का भी करेंगे शुभारम्भ, ट्रैफिक जाम से मिलेगी मुक्ति बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जे के अस्पताल के सामने कलियासोत नदी पर बने पुल का भी लोकार्पण करेंगे श्री शर्मा ने बताया कि 6.49 करोड़ से कलियासोत नदी पर नवनिर्मित सहस्त्रबाहु ब्रिज (जे के अस्पताल ) के पुल का शुभारंभ, नेता जी सुभाष चंद्र बोस रिंग रोड के प्रथम चरण की स्ट्रीट लाइट का शुभारंभ करेंगे.जगह जगह स्वागत की तैयारी, विधायक रामेश्वर ने लिया कलेक्टर-कमिश्नर के साथ किया दौरा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कोलार आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं नागरिको बंधुओ में भारी उत्साह है । मुख्यमंत्री का सर्वधर्म पुल से जे के अस्पताल तक सेकड़ौ स्थानों पर मंच लगाकर स्वागत किया जाएगा । मंगलवार देर शाम विधायक रामेश्वर शर्मा ने कलेक्टर भोपाल अविनाश लवानिया, नगर निगम आयुक्त केवीएस चौधरी, पुलिस उपायुक्त विजय खत्री, एसडीएम क्षितिज शर्मा, अपर आयुक्त एमपी सिंह के साथ दौरा कर आयोजन को भव्य बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए है।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: भोपाल :- 170 करोड़ की सौगातो के साथ सीएम शिवराज आ रहे है कोलार 162 करोड़ की सीवेज योजना, सहस्त्रबाहु ब्रिज का करेंगे शुभारम्भ। Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com