AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- पार्टी स्थापना दिवस पर कार्यकर्ता घरों पर लगाएं पार्टी का झंडा - सुमित पचौरी
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी जिला भोपाल के पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक सोमवार को अटल भवन में संपन्न हुई। पार्टी के जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर 6 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी कार्यकताओं को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करेगे। भोपाल के 29 मंडलों और बूथ स्तर तक पार्टी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री का उदबोधन सुनेंगे। प्रदेश कार्यालय, पं. दीनदयाल परिसर में प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा पार्टी का झंडा फहरायेंगे। जिसके पश्चात प्रधानमंत्र का उदबोधन होगा। पार्टी के राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद सहित पार्टी के वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहेंगे। पचौरी ने बताया कि प्रदेश कार्यालय से दिए कार्यक्रम को बूथ स्तर तक सुनिश्चित किया जायेगा। सुमित पचौरी ने बताया कि 6 अप्रैल को पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यकर्ता अपने-अपने घरों पर पार्टी का झण्डा लगाएंगे। जिला एवं मंडल स्तर पर आयोजित स्थापना दिवस के कार्यक्रम में प्रातः 8.30 बजे निर्धारित स्थान एवं पार्टी कार्यालयों पर कार्यकर्ता एकत्रित होकर पार्टी का झण्डा फहरायेंगे। इस अवसर पर मध्यप्रदेश शासन के मंत्री, सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि, पार्टी के पदाधिकारी, मोर्चा एवं प्रकोष्ठों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगें। इसके पश्चात कार्यकर्ता देशभक्ति गीत व नारे लगाते हुए शोभायात्रा के रूप में निकलेंगे। शोभायात्रा के बाद सामूहिक वंदे मातरम् होगा, जिसके पश्चात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उद्बोधन होगा, जिसे कार्यकर्ता बड़ी स्क्रीन पर देखेंगे। 6 अप्रैल से 20 अप्रैल तक जिला भोपाल के सभी मंडल स्तर पर कार्यक्रम होंगे। सभी कार्यक्रमों के जिला पदाधिकारी अलग-अलग प्रभारी बनाए गए है।बैठक में महामंत्री रविंद्र यति, जगदीश यादव किशन सूर्यवंशी, सतीश विश्वकर्मा मनोज राठौर, राहुल सिंह, राजेंद्र गुप्ता, शंकर मुखरैया, सूर्यकांत गुप्ता, तुलसी सोनी, राजकुमार विश्वकर्मा, राजू अनेजा, विभा गरुण, अनिल पचोरी, भाषित दीक्षित, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अजय पाटीदार, राघवेंद्र द्विवेदी, विमलेश ठाकुर रवि शर्मा, डॉ. योगेंद्र मुखरैया, धीरज सोनी, देवेंद्र योगी, पप्पू हसन सहित मंडल अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी, मोर्चा प्रकोष्ठ अध्यक्ष उपस्थित थे।
0 Comments:
Post a Comment