728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- आज शाम 7 बजे साधुवानी ग्राउंड में होगा "जुलण जे मेला",हास्य कलाकार परमानंद प्यासी रहेंगे मौजूद।

 AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- आज शाम 7 बजे साधुवानी ग्राउंड में होगा "जुलण जे मेला",हास्य कलाकार परमानंद प्यासी रहेंगे मौजूद।


कार्यक्रम आयोजक जगदीश आसवानी ने बताया कि सन्तनगर में अयोजित होने बाले झूलण जे मेलो को लेकर नागरिकों में एक उत्साह है और आज साधुवानी ग्राउंड में यह कार्यक्रम संपन्न होगा,जिसमे मुख्यातिथि के रूप में हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा,डॉ सीपी देवानी मौजूद रहेंगे,व अंतरास्ट्रीय ख्याति प्राप्त सिन्धी समाज के कलाकार परमानंद प्यासी भी आएंगे, इस कार्यक्रम में समाजसेवी हीरो ज्ञानचंदानी,साबुमल रिझवानी,शिक्षाविद विष्णु गिहानी  भी मुख्यरूप से रहेंगे,कार्यक्रम में सिंधी समाज का मुख्यउद्देष्य समाज को एक मंच पर एकत्रित करने की है,कार्यक्रम में बच्चो के लिए झूले व सभी के लिये प्रसाद के रूप में सिन्धी व्यंजनो की व्यवस्था भी है,आसवानी ने सभी लोगो को कार्यक्रम में आने के लिए आमंत्रित किया,बता दे कि इसी दिन आयोजक जगदीश आसवानी का जन्मदिवस भी है,जो कि अपना जन्मदिवस अपने लोगो के बीच ही मनाएंगे,सन्तनगर भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल विधानी,आनंद सबधाणी,रामचंद्र सबनानी, ललित सबनानी,प्रभुदास मूलचंदानी,गुलाब जेठानी,हेमन्त आसवानी,गुलाबराय मोहननी, मनीषा पारवानी,रतनलाल,शेट्टी चंदनानी, राजेश जीवनानी,धर्मेंद्र वसंदानी, राजू तेजवानी,अमित तिवारी,पप्पू केसवानी,सुनील दलदली,अमित कुंदानी,राविनारायन सतानी, दिनेश सोनी,किशोर आहूजा,रमेश वाधवानी,नीलकंठ वाधवानी, मनीष मनवानी,सुरेश चंदानी, मुरलीधर बलवानी,घनश्याम जगवानी ने सभी को कार्यक्रम में आने के लिए विषय आग्रह कर आमन्त्रित किया है

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- आज शाम 7 बजे साधुवानी ग्राउंड में होगा "जुलण जे मेला",हास्य कलाकार परमानंद प्यासी रहेंगे मौजूद। Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com