AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- नवयुवक सभा संत हिरदाराम नगर नया सत्र 2022-23 प्रारंभ सफलता सुबह जैसी होती है, मांगने पर नहीं नींद से जागने पर होती है।
नवयुवक सभा द्वारा संचालित विद्यालय अनंदराम टी.ष्षाहानी कन्या उ.मा. विद्यालय एवं सिंधु माध्यमिक विद्यालय में नयें षैक्षिक सत्र 2022-23 का षुभारंभ सरस्वती पूजन के साथ किया गया जिसमें सरस्वती वंदना एवं सभी विद्यार्थियों को तिलक लगाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। नवयुवक सभा के नये निर्वाचित अध्यक्ष एवं षिक्षाविद् विष्णु गेहानी का पुष्प गुच्छों से स्वागत किया गया। इस अवसर पर नवयुवक सभा के उपाध्यक् सुरेष राजपाल, महासचिव राजेष हिंगोरानी, सचिव महेष दयारामानी, सयंुक्त सचिव कन्हैयालाल रामनानी, कोषाध्यक्ष धर्मप्रकाष मोटवानी, अकंेक्षक दिनेष वाधवानी, विद्यालय की प्राचार्या ज्योति चैहान, प्रधानाचार्या प्रिया धर्मदासानी एंव सभी षिक्षकगण व विद्याथी वर्ग सम्मलित हुए।
0 Comments:
Post a Comment