AJAY CHOUKSEY M 9893323269
गांधीनगर :- लक्ष्मीदेवी विक्योमल शर्राफ हायर सेकन्ड्री स्कूल मैं पशु.पक्षियों को दें दाना.पानी - श्रद्धेय सिद्ध भाऊ
परमहंस संत हिरदाराम साहिब के आशीर्वाद एवं परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊ के कुशल मार्गदर्शन में लक्ष्मीदेवी विक्योमल शर्राफ एज्यूकेशनल सोसायटी द्वारा संचालित लक्ष्मीदेवी विक्योमल शर्राफ हायर सेकन्ड्री स्कूल एवं प्रेरणा किरण पब्ल्कि स्कूल एवं वीना चार्ली दासवानी गर्ल्स स्कूल के बच्चों के लिए एक कार्यक्रम दासवानी कल्चरल हाल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में परम श्रद्धेय सिद्ध भाउ व संस्था के सह.सचिव एण्सीण् साधवानीए कोषाध्यक्ष भगवानदास दामानीए शैक्षणिक प्रमुख गोपाल गिरधानीए नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल की कॉर्डिनेटर रीटा आहूजाए मिट्ठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल की कॉर्डिनेटर मिनी नायरए वीना चार्ली दासवानी गर्ल्स स्कूल की प्रधानाध्यापिका उषा टहिलयानीए प्रेरणा किरण पब्लिक स्कूल के उप.प्राचार्य पंकज उपाध्याय तथा कक्षा पहली एवं दूसरी के विद्यार्थी एवं उनके पालकगण उपस्थित थे।कार्यक्रम के प्रारंभ में संत जी एवं गुरूनानक देवजी व माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊ ने बच्चों को बताया कि पक्षियों का सहारा केवल भगवान है। पक्षियों को दाना.पानी देने से भगवान के अनेक आशीर्वाद हमें प्राप्त होते हैं। सुख.समृद्धि आती है। गलत संगति में नहीं जातेए दुर्घटनाएं नहीं होती। भाऊ ने बताया कि सुबह खुद पानी पीने से पहले पक्षियों को दाना पानी दें। उनका आशीर्वाद भगवान के आशीर्वाद से कम नहीं होता। उनके आशीर्वाद से हम जीवन में सभी ऊंचाईयों को प्राप्त कर सकते हैं।बच्चों के प्रथम गुरू होते हैं उनके माता.पिताए जो बच्चा अपने माता.पिता के प्रति कृतज्ञ नहीं होता वह किसी के प्रति भी कृतज्ञ नहीं हो सकता। वे ही बच्चे अपना अपना लक्ष्य निर्धारित कर सकते हैं जो अपने माता.पिता के प्रति कृतज्ञ होते हैं। श्रद्धेय सिद्ध भाऊ जी ने पालकों को उनके दायित्वों का भी बोध कराया कि वे बच्चों को पक्षियों के प्रति संवेदनशील बनाने के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं। जिनकी प्रवृत्ति सात्विक होती है वे गाय को घास एवं पानी देते हैं। पक्षियों को दाना.पानी देते हैं। वे अपने परिवार के सदस्यों का पालन.पोषण अपनी ईमानदारी की कमाई से करते हैंए और भगवान की भक्ति करते हैं। शाकाहारी रहते हैं। ये कार्य दिखने में तो छोटे.छोटे हैं लेकिन इनका फल बहुत ही बड़ा होता है। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति भी दी गई। कार्यक्रम के पश्चात बच्चों को पक्षियों के लिए दाना पानी एवं पात्र वितरण किए गए। कार्यक्रम का संचालन जाग्रती वंजानी ने कियाए अतिथियों का स्वागत प्राचार्या जयश्री ममतानी ने किया एवं आभार प्रेरणा किरण पब्ल्कि स्कूल की प्राचार्या आरती कुलकर्णी जी ने किया।
0 Comments:
Post a Comment