AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय में प्रभावी संचार कौषल पर दो दिवसीय व्याख्यान श्रृंखला का आयोजन।
मंगलवार, दिनांक 05 अप्रैल, 2022, संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग द्वारा दो दिवसीय प्रभावी संचार कौषल एवं रिज्यूम बिल्डिंग पर दो दिवसीय व्याख्यान श्रृंखला का आयोजन किया गया। इसमें विषय विषेषज्ञ के रूप में प्रो. इंदरप्रीत भोगल, षिक्षाविद् एवं प्रषिक्षक मुख्य रूप से उपस्थित थे। इसका मुख्य उद्देष्य छात्राओं को रिज्यूम बिल्डिंग, संचार कौषल एवं उससे संबंधित महत्वूपर्ण ज्ञान प्रदान करना था। इस कार्यक्रम से 70 छात्राएं लाभान्वित हुईं। महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. डालिमा पारवानी ने कहा कि रिज्यूम का रोजगार के लिए सही रूप से निर्माण करना आवष्यक है।
प्रत्येक क्षेत्र में भाषा की समझ एवं संचार कौषल का ज्ञान अति आवष्यक है। इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्राएं विषय आधारित ज्ञान प्राप्त कर कुषल रोजगार को प्राप्त करेंगी, जो उनके सर्वांगीण विकास में भी सहायक होगा। इस आयोजन में विषय विषेषज्ञ प्रो. इंदरप्रीत भोगल ने संचार कौषल को प्रभावी ढंग से बताते हुए उसके आवष्यक घटक, प्रक्रिया एवं संचार अवरोधों जैसे भाषा अवरोध, मनोवैज्ञानिक अवरोध, सांस्कृतिक अवरोध, संगठनात्मक अवरोध एवं उसके उपाय भी बताये। उन्हांेने मुख्य 10 साॅफ्ट स्किल्स जैसे संचार, स्वप्रेरणा, लीडरषिप, उत्तरदायित्व, टीम वर्क, समस्या समाधान, त्वरित निर्णय क्षमता, समय प्रबंधन एवं तनाव में कार्य करने की क्षमता, लचीलापन, बातचीत एवं मतभेद समाधान को सविस्तार प्रभावी ढंग से बताया। महाविद्यालय प्रबंधन ने इस सफल आयोजन हेतु वाणिज्य विभाग एवं सभी छात्राओं को हार्दिक बधाई देकर सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।
0 Comments:
Post a Comment