AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- नूतन वर्ष,चेटीचंड,नवरात्र व अपने सक्रिय सदस्य दिनेश सोनी के जन्म दिवस पर पौधे रोपे।
संत हिरदाराम नगर। नुतन वर्ष के प्रथम दिन व पावन नवरात्र, सिंधियों के सरताज़ भगवान झूलेलाल जी अवतरण दिवस चेटीचंड के निमित आज बोरवन क्लब द्वारा वृक्षारोपण किया गया इस पावन अवसर पर क्लब के सक्रिय सदस्य दिनेश सोनी के जन्म दिवस की सादस्यों द्वारा शुभकामनाएं दी गयी। क्लब अध्यक्ष जगदीश आसवानी ने बताया कि भारतीयों के लिए सही मायने आज नव वर्ष आज ही होता है, आज के दिन की सभी घड़ियां शुभ मानी जाती हैं,आज ही के दिन हमारे इष्ट देव भगवान झुलेलाल जी अवतरण हुआ था और तानाशाही आक्रांता मिरख बादशाह का अंत कर हिन्दू-सिंधी धर्मावलंबियों की रक्षा की और हमे हर हाल में अपने धर्म की रक्षा और स्वधर्म में जीना-मरना सिखाया।सभी सादस्यों ने आज के पावन दिन की आपस मे बधाइयां आदान-प्रदान की।

0 Comments:
Post a Comment