728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- समाज सेवा- देश भक्ति-पर्यावरण की सेवा का संकल्प जगदीश को बनाता है ओरो से अलग

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- समाज सेवा- देश भक्ति-पर्यावरण की सेवा का संकल्प जगदीश को बनाता है ओरो से अलग


आओ मिलकर संत नगर के समाजसेवी पर्यावरण प्रेमी जगदीश आसवानी के जन्मदिन 5 अप्रैल के जीवन पर दृष्टि डालें संशिप्त जीवन परिचय:- धर्मपरायण सेठ सुन्दरदास जी व सेवापरायण माता कौशल्या देवी के घर ५/४/सन१९७५ को पुत्र रत्न के  रूप में जन्म लिया। जन्मे बालक का कुल पुरोहितों द्वारा नाम जगदीश रखा गया।सेवा सुसंस्कार परमार्थ के गुण बालक जगदीश को विरासत में मिले। उत्कृष्ट शिक्षा हेतु संत हिरदाराम नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय नव युवक सभा विद्यालय से प्रार्थमिक शिक्षा तथा करिअर स्कूल से उच्चतर शिक्षा अर्जित की।पिता के ह्रदय सम्बंधित व्याधि के बाद पिता के आदेशानुसार महज 19 साल की उम्र में जगदीश अपने पारंपरिक व्यवसाय दाल मिल में सक्रिय हुवे। तत्पश्चात कुछ अलग करने की चाह ने जगदीश को रियल-स्टेट के काम से जोड़ा, और उस काम को नई बुलंदियों तक पहुँचाकर खूब नाम और शोहरत कमाई। समाज सेवा और पर्यावरण के प्रेम के कारण जगदीश आसवानी व सहयोगी मित्रों द्वारा "बोरवन क्लब" का गठन हुआ। संत हिरदाराम नगर का वह विशाल पार्क जो अपने सौंदर्य और भ्रमण के लिए जाना जाता है। उसके उचित रख-रखाव के साथ पर्यवारण की रक्षा के लिए क्लब का गठन हुआ, बोरवन क्लब ने नए जोश के साथ युवा शक्ति को सम्लित कर पार्क का चहुँमुखी विकास किया। जिसमे विशेष योगदान क्षेत्रीय विधायक व पूर्व प्रोटेम स्पीकर माननीय रामेश्वर शर्मा ने 80 लाख के पैकेज के साथ पार्क की बाउंडरी ,योगा शेड,कर्व स्टोन आदि के कार्य हो रहे हैं। 

 आज बोरवन पार्क पं दीनदयायल उपवन के नाम से जाना जाता है।


आने वाली भावी पीढ़ी व पर्यवारण संतुलन के मद्देनजर प्रायः हर रोज किसी न किसी उत्सव, दिन बिशेष,महापुरुषों की जयंती आदि पर वृक्षरोपण किया जाता है उदाहरण के देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी के 72"जन्म दिवस के अवसर पर जगदीश आसवानी की अगुवाई में क्लब द्वारा 72" पौधे रोपे! वही प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह व हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा के जन्मदिवस पर भी उनके उम्र बराबर संख्या के पौधे रोपे,बोरवन क्लब जगदीश आसवानी के नेतृत्व में आज तक 10000 से अधिक पौधो को रोप कर उनकी देखभाल के लिए संकल्पित है।


स्वच्छता स्वास्थ्य पर्यवारण को समर्पित अनेको कार्यक्रम किये जाते है। कोविड-19 महामारी से पहले ही क्लब ने विद्यालयों में "हैंड-वाश" अभियान के माध्यम से विद्यार्थियों को हाथ धोने के सही तरीको से अवगत कराया व "हाथ न मिलाए नमस्ते करें" अभियान का असर महामारी के बचाव में बड़ा ही सार्थक साबित हुआ।बाजारों व बस्ती मुहलों में सफाई अभियान के साथ-साथ डेंगू-मलेरिया जैसी बीमारियों की रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान समय-समय पर चलाया जाता है। जिसमे पानी के जमा होने से रोकना, सूखा-गीला कचरा अलग कर, कूड़ा करकट को रोज आने वाली कचरा वाहक गाड़ी में ही डालना। बाजारों में प्लास्टिक पॉलीथिन का उपयोग न करने के साथ कपड़े के झोले वितरण करना क्लब की कार्य प्रणाली में है।2 वर्ष पूर्व जब वैश्विक महामारी में 3 माह का लॉक-डाउन हुआ, तब पूरी मानव जाति विचलित हो चली थी। लॉकडाउन के पहले दिन से क्लब अध्यक्ष जगदीश आसवानी के नेतृत्व में  जरूरतमंदों तक भोजन व राशन पहुँचाने की सेवा अंतिम दिन तक की। अन्तराजिय प्रवासियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो,उनके लिए भोजन,पानी,चरण पादुकाओं की व्यवस्था की गई।कोविड के दूसरे फेस में जहाँ ऑक्सीजन सिलेंडरों कमी को पूरा करने के साथ जरूरी दवाइयों को भी उप्लब्ध करवाया।जैविक किसानी को बढ़ाने व प्रकृति के साक्षात्कार के लिए जगदीश के नेतृत्व में वोरवन ने अपने दिवतीय उपक्रम "फंदा ऑर्गेनिक फार्मिग क्लब" की स्थापना की। जिसमे जैविक खाद का उत्पादन कर शुद्ध प्राकृत सब्जियों की खेती की जाती है, क्योंकि यूरिया व कैमिकल द्वारा उत्पन्न खेती स्वास्थय के लिए हितकर नही होती हैं। उसी स्थान पर देसी गौ वंश की भी सेवा होती है, जहाँ उनका उचित देखभाल होता है।सेवा को और अधिक बल प्राप्त हो और जरूरतमंदों की रोगियों को आर्थिक सहयोग हो इस हेतु राजनीति में सक्रिय हुवे आसवानी। सामाजिक संस्था के नाते आम जन की सेवा एक सीमित दायरे में की जा सकती है मगर राजनैतिक बल प्राप्त होने से और उस पद व प्रतिष्ठा का सदुपयोग सही तरीके से जाए तो आज तक कम से कम 15 कॉलोनीयो के सीसी रोड,स्ट्रीट लाइट,सीवेज परेशानी के अलावा 50 से अधिक रोगियों को सी एम आर्थिक सहायता द्वारा लाभ पहुँचाया गया है। जिस अंतर्गत क्लब माननीय रामेश्वर शर्मा का विशेष आभार मानता है।नगर निगम भोपाल के आयुक्त द्वारा स्वच्छ्ता कार्यों को देखते हुवे बोरवन क्लब को ब्रांड अम्बेसडर बनाकर विशेष सम्मान से नवाज़ा। तथा मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज चौहान द्वारा पं दीनदयायल उपाध्याय बोरवन क्लब को 1 दिवसीय मेहमान संस्था के रूप में आमंत्रित कर मुख्यमंत्री के साथ पौधा रोपण करने का सुअवसर प्राप्त हुआ।वक़्त-वक़्त पर व्यपारिक व सामाजिक संस्थाओं द्वारा मिले दायित्वों को निष्ठापूर्वक निर्वहन करना आसवानी की आदत बन चुकी है, क्यों कि समाज हित के लिए समर्पित जीवन आदर्श जीवन बन जाता है। सामाजिक पथ का पहला दायित्व व्यपारिक संस्था दाल आयल एंड ग्रेन मर्चेंट सचिव से वर्तमान अध्यक्ष,अखिल भारतीय सिंधी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष,पं दीनदयायल बोरवन क्लब अध्यक्ष, सिंधी सेंट्रल पंचायत उपाध्यक्षफंदा ऑर्गेनिक फार्म के अध्यक्ष भाजपा में उपाध्यक्ष पद का दायित्व ,आदि संस्थाओं के गरिमामय पदों को संभालते हुवे सेवा में कार्यरत हैं।जन्म दिवस सिंधी मेले निमित जगदीश आसवानी अपने संदेश में युवाओं को समाज हित राष्ट्र हित में आगे आने की बात कही है,कहा कि आप जहाँ भी रहें सेवा और परोपकार से जुड़े रहें सिन्धियत से जुड़ें रहें,मातृ भाषा को न भूलें अपने स्वर्णिम इतिहास और अपने इष्ट देव भगवान झुलेलाल जी का स्मरण सदा बनाये रखें! 


सबका सदिल धन्यवाद।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- समाज सेवा- देश भक्ति-पर्यावरण की सेवा का संकल्प जगदीश को बनाता है ओरो से अलग Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com